Hafiz Saeeds death : मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद पाकिस्तान में मारा गया है. पाकिस्तान के झेलम इलाके में हुई गोलीबारी में उसके मौत की खबर है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.दरअसल पाकिस्तान के झेलम इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की. जिसमें दो की मौत की पुष्टि हुई है. मरने वालों में एक अबु कताल है, जो LeT का आतंकी था. ये हाफ़िज़ सईद का भतीजा बताया जा रहा है.
कौन है मोस्ट वांटेड हाफिज सईद?
हाफिज सईद का आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है. हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले और पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड है. ये भारत की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है.आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद को जेल में भी बंद किया गया था. कश्मीर में आतंकवादी हमलों और आतंकवादी समूहों को फंडिंग करना रहा है.
ये भी पढ़ें कांकेर के कोतवाली थाना और गीदम में शिक्षक की कार में लगी भीषण आग, परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियां चपेट में
कौन था अबू कताल सिंघी?
इस हमले में हाफिज सईद के करीबी और भतीजे अबू कताल सिंघी के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. देश की सुरक्षा एजेंसियों को सिंघी की तलाश थी. NIA ने सिंघी को वांटेड घोषित किया हुआ था.सिंघी पाकिस्तान में मारा गया है. 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले में भी सिंघी का बड़ा हाथ था.