Pakistan Cross Border Firing: बीएसएफ (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में शहीद हुए. इन्होंने RS पुरा सेक्टर में हुई फायरिंग में सर्वोच्च बलिदान दिया. 10 मई 2025 को जम्मू जिले के आरएस पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में इन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए. उन्होंने बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, उन्होंने अदम्य साहस के साथ आगे बढ़कर नेतृत्व किया. वो अपनी पोस्ट को बहादुरी के साथ लीड कर रहे थे. मोहम्मद इम्तियाज़ ने साबित कर दिया कि भारत की सरहदों की हिफ़ाज़त के लिये जान भी क़ुर्बान है.
सर्वोच्च बलिदान को सलाम
रविवार (11 मई) को जम्मू के फ्रंटियर मुख्यालय में पुष्पाजंलि अर्पित की जाएगी. जम्मू सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "हम 10 मई 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं."
इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि "बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया. डीजी बीएसएफ और सभी रैंक उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. कल फ्रंटियर मुख्यालय जम्मू, पलौरा में पूरे सम्मान के साथ पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा."
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की नापाक हरकत, यहां सुनाई दिए धमाके
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire Violation: विदेश मंत्रालय ने कहा- यह घुसपैठ बेहद निंदनीय, पाकिस्तान इनके लिए जिम्मेदार
यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict: भारत की सैन्य शक्ति पाकिस्तान पर भारी, हर मोर्चे पर दुश्मन फेल
यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ