
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी दौरे को बीच में छोड़कर देश वापस लौट आए. पीएम मोदी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तुरंत बड़ी बैठक की. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ अजित डोभाल और एस जयशंकर शामिल हुए.
सऊदी अरब से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्शन में दिख रहे हैं. उन्होंने एयरपोर्ट पर ही पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में पीएम के साथ अजित डोभाल और एस जयशंकर भी मौजूद हैं.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार दोपहर 2.45 बजे आतंकवादियों ने एक पर्यटक ग्रुप पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. यह जानकारी सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों ने दी है. मरने वालों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र,ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु के पर्यटक शामिल हैं. इनके अलावा एक नेपाल और एक यूएई के टूरिस्ट और दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं.
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और हालात की जानकारी ली. पीएम के निर्देश पर गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं.
पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों की लिस्ट
सुशील नाथ्याल - इंदौर
मनीष रंजन (एक्साइज इंस्पेक्टर) - बिहार
सैयद आदिल हुसैन शाह - तहसील पहलगाम
हेमंत सुहास जोशी - तहसील मुम्बई
विनय नरवाल - हरियाणा
सुदीप न्यौपाने - बतवाल रोपनी, नेपाल
शुभम द्विवेदी - श्याम नगर, कानपुर सिटी, उत्तर प्रदेश
प्रशांत कुमार सत्पथी - मलाश्वर, ओडिशा
एन. रामचंद्रन - कोच्चि, केरल
अतुल श्रीकांत मॉने- ठाकुरवाडी डोंबिवली वेस्ट, ठाणे
नीरज उद्हवानी - उत्तराखंड
बीतन अधीकारी - कोलकाता
समीप गुहार - कोलकाता
मधुसूदन सोमिसेट्टी - बेंगलुरु
भरत भूषण - सुंदर नगर, बेंगलुरु
सुमित परमार - गुजरात
यतेश परमार - गुजरात
शैलेशभाई एच. हिम्मतभाई कालथिया-गुजरात
तागेहालिंग (एयरफोर्स कर्मचारी)- जीरो, अरुणाचल प्रदेश
दिलीप दसाली - पनवेल, मुम्बई
संजय लक्ष्मण लाली - ठाणे, मुम्बई
दिनेश अग्रवाल - चंडीगढ़
जे. सचंद्रा मॉली - पांडुरंगम, विशाखापट्टनम
कौस्तुभ गणवोटे - पुणे, महाराष्ट्र
संतोष जगदाले - पुणे, महाराष्ट्र
मंजू नाथ राव - कर्नाटक