India Pakistan News: 'भय बिनु होय ना प्रीति'! भारतीय सेना ने ब्रीफिंग में पाकिस्तानी मिराज का मलबा दिखाया

Operation Sindoor: सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Operation Sindoor DGMO Briefing: सेना की प्रेस ब्रीफिंग

India Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के डीजीएमओ (DGMO) द्वारा सोमवार दोपहर को प्रेस ब्रीफिंग की गई. आर्मी से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, नेवी से वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयरफोर्स से एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जानकारी दी इस दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए. इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया." वहीं डीजीएमओ ब्रीफिंग के दौरान, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज का मलबा दिखाया. वहीं एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा निशाना बनाए गए लक्ष्यों की समग्र तस्वीर पेश की.

Advertisement

हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ: एयर मार्शल एके भारती

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी इसलिए हमने 7 मई को केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था. अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार हैं. हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था."

Advertisement
Advertisement

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि हमारे सभी सैन्य अड्डे और सभी उपकरण और प्रणालियां चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर अपने अगले मिशन के लिए तैयार व तत्पर हैं."

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- 'विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति'। समझदार के लिए इशारा काफी है."

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "ये दूसरे तरह का वॉर था और ऐसा होना ही था. अगली जब भी लड़ाई होगी, भगवान करे लड़ाई न हो लेकिन अगर हुई तो ये पिछली की तरह नहीं होगी. हर एक लड़ाई एक अलग तरीके से लड़ी जाती है." उन्होंने आगे कहा कि "जहां तक ​​तुर्की के ड्रोन का सवाल है, आपने देखा है कि हमने तस्वीरें दिखाई हैं, चाहे वे तुर्की के ड्रोन हों या कहीं और के ड्रोन हों, हमारा काउंटर UA सिस्टम, हमारे प्रशिक्षित एयर डिफेंस ऑपरेटर पूरी तरह सक्षम हैं और हमारे देश के पास काउंटर UA सिस्टम की स्वदेशी क्षमता है, इसने दिखाया है कि चाहे किसी भी तरह की तकनीक आए, हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं."

पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था : DGMO लेफ्टिनेंट जनरल

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की एयर डिफेंस कार्रवाई को हमें एक संदर्भ में समझने की जरूरत है. पिछले कुछ सालों में आतंकी गतिविधियों के कैरेक्टर में बदलाव आ रहा था, अब हमारी सेना के साथ-साथ निर्दोष लोगों पर भी हमला हो रहा था."

उन्होंने आगे कहा कि "2024 में शिवखोड़ी मंदिर की ओर जाने वाले तीर्थयात्री और इस साल अप्रैल में पहलगाम में मासूम पर्यटक. पहलगाम तक उनका पाप का घड़ा भर चुका था, क्योंकि आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LOC और IB को पार किए बना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का हमला भी सीमा पार से ही होगा, इसलिए हमने एयर डिफेंस की तैयारी की थी. जब 9-10 मई को पाकिस्तान की वायुसेना ने हमारे एयर फील्ड और लॉजिस्टिक इंस्टॉलेशन पर हमला किया, तो वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हुए."

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, "जो दुर्दशा आपने पहले और कल पाकिस्तान एयरफील्ड की देखी और एयर मार्शल की प्रस्तुति आज देखी. हमारे एयरपील्ड हर प्रकार से ऑपरेशनल है. पाकिस्तान के ड्रोन हमारे ग्रिड के कारण नष्ट हुई. मैं यहां पर अपने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की सहराना करता हूं. जिसके कारण पाकिस्तान की नापाक हरकतों का विनाश किया गया."

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि "नौसेना सर्विलांस, डिटेक्शन में लगी हुई थी. हमने मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स दिए. हमने उन खतरों को पहचाना, जिन्हें तुरंत न्यूट्रिलाइज्ड किया जाना था. ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी दी गई, ये एडवांस राडार के जरिए दी गई. हमारे पायलट रात और दिन में ऑपरेट करने के लिए तैयार थे. हमारे एयरक्राफ्ट कैरियर में मिग-29 एक्शन के लिए तैयार थे. संदिग्ध दुश्मन जहाज को कई सौ किमी. पास आने का मौका हमने पास के सालों में नहीं दिया है."

यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल

यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त की है ऐसी है तैयारी, CM मोहन यादव यहां लाडली बहनों को दे सकते हैं मई की राशि

यह भी पढ़ें : Scam: सरकारी कर्मचारी की दो बार मौत! PHE विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति में घोटाला, दो भईयों को मिली नौकरी