Nitish Kumar: फिर से नीतीशे कुमार... पटना के गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, PM मोदी भी रहे मौजूद

Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जो उनका 10वां कार्यकाल होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nitish Kumar 10th Oath Ceremony:  एनडीए के नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने सीएम पद के रूप में 10वीं बार शपथ ली है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की थी. गांधी मैदान में हुए शपथ समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन समेत, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के बड़े नेता भी पहुंचे हैं.

नीतीश कुमार के बाद एनडीए के कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. पिछली बार वह उपमुख्यमंत्री रहे थे. साथ ही बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है. इनके अलावा विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पाण्डेय, दिलीप जायसवाल ने भी गांधी मैदान में शपथ ली है.

शपथ लेने के बाद सीएम पीएम मोदी के पास पहुंचे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार सीधे मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अभिवादन किया. इस दौरान पीएम ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन स्वीकर किया.

Advertisement

उसके बाद लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.

Topics mentioned in this article