मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट

Nirmala Sitharaman budget look: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. इसे पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने भेंट की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Nirmala Sitharaman Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंची तो उनका अंदाज कुछ अलग नजर आया. मधुबनी कला वाली साड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साधारण लुक नजर आया. साड़ी के साथ उन्होंने शॉल डाला हुआ था. बताया जाता है कि यह साड़ी उनको बिहार की पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी. हर साल बजट के दिन उनका पहनावा कुछ अलग रहा है. बजट दिवस पर उनकी साड़ियां काफी चर्चा में रही हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है. इसे पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने भेंट की थी.

दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया. दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.

Advertisement

कौन हैं दुलारी देवी

दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली है. उनका जन्म गरीबी के बीच हुआ. राजनगर प्रखंड की दुलारी देवी बेहद ही गरीब मल्लाह परिवार में जन्मीं थीं. माता-पिता ने 12 साल की उम्र में ही इनका विवाह कर दिया. 6 महीने की बेटी की मौत के बाद दुलारी सात साल में ही ससुराल से मायके वापस आ गईं. 

Advertisement

मायके आने के बाद दुलारी देवी ने फिर से संघर्ष शुरू किया और वो घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने लगी. हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने हाथों में पोंछे की जगह पेंटिंग की कूची ने ले ली और मधुबनी पेंटिंग बनाने का जो सिलसिला दुलारी ने शुरू किया वो आज तक नहीं रुका. दुलारी देवी के हाथों में कला का जादू है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी दुलारी की तारीफ की थी. साल 2012-13 में दुलारी देवी को कला के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़े: Union Budget 2025 Live Updates: कुछ देर में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट को दी जाएगी मंजूरी, सीतारमण 8वीं बार आज पेश करेंगी बजट