New delhi railway station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुई भगदड़ में 18 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हादसे से बहुत दुखी हूं. गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को हर संभव मदद के निर्देश दिए. मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव और यूपी प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. वहीं, भगदड़ में मृतकों के परिजनों को रेलवे प्रशासन ने 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर घायलों को 2 लाख 50 हजार रुपये, तो मामूली घायलों को एक-एक लाख रुपये सरकार राहत के तौर पर देगी.
ये है मामला
दरअसल शनिवार की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में अचानक भगदड़ मच गई. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. घटना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों. अधिकारी उन सभी की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद- योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को सद्गति प्रदान करें, शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. "
दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने कहा कि आधिकारिक तौर पर 15 लोग मृत पाए गए हैं, उन्हें मृत स्थिति में ही लाया गया. यह बहुत दुखद घटना है. हमारे दो विधायक यहां हैं. मैंने अस्पताल प्रबंधन से कहा है कि अगर किसी पीड़ित परिवार को किसी तरह की मदद की ज़रूरत है तो वे हमारे विधायकों को बताएं. 4-5 मरीज़ों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी... 15 लोगों को LNJP अस्पताल में मृत लाया गया था, और इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं... दो शवों की पहचान होनी बाकी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ. मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है.
ये भी पढ़ें Stampede : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़, 18 से अधिक लोगों की मौत