कब जारी होगी NEET 2024 की Answer Key ? जानें यहां

NEET 2024 Result : इसे देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक करना होगा. इसके बाद आपको लेटेस्ट न्यूज का सेक्शन नज़र आएगा. जहां आपको आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कब जारी होगी NEET 2024 की Answer Key ? जानें यहां

NEET 2024 Answer Sheet : इस साल 5 मई 2024 को NEET UG यानी कि National Eligibility cum Entrance Test की परीक्षा हुई थी. इसके बाद अब NTA (National Testing Agency) की तरफ से कभी भी Answer Key और Response Sheet जारी हो सकती है. इसके इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपने प्रश्न उत्तरों को मिला सकेंगे. वहीं, किसी छात्र को अपनी कॉपी में असंतुष्टि होने पर अपनी आपत्ति दर्ज कर पाएंगे. बता दें कि छात्रों के किसी भी तरह के संतुष्ट न होने की स्थिति में कुछ तारीखे तय की जाएगी जिस पर वो अपनी बात रख सकेंगे.

24 लाख बच्चों ने दी परीक्षा

बता दें कि (NEET UG) 2024 की परीक्षा 5 मई को हुई थी. इस दौरान करीब भारत के 557 शहरों में 24 लाख से ज़्यादा उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. बता दें कि 5 मई को ये परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई गई थी. परीक्षा खत्म होने के करीब 23 दिन बाद तमाम छात्रों को अपनी रिजल्ट शीट और Answer Key जारी होने का इंतजार है. जिससे कि सभी छात्र अपने नतीजों को जान सके.

कब तक जारी होंगी शीट ?

मिली जानकारी के मुताबिक, NTA (National Testing Agency) की तरफ से कभी भी NEET UG 2024 की Answer Key और Response Sheet जारी हो सकती है. इसे देखने के लिए छात्रों को ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक करना होगा. इसके बाद आपको लेटेस्ट न्यूज का सेक्शन नज़र आएगा. जहां आपको आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी. इसे दर्ज करने के बाद आपकी Answer Key और Response Sheet खुल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : छात्रों ने खोली गड़बड़ी की पोल तो यूनिवर्सिटी ने डराने के लिए अपनाया ये हथकंडा