NDTV World Summit 2024 - The India Century: भारत लगातार विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. आए दिन भारत दुनिया में अपना लोहा मनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की इसमें सबसे अधिक और अहम भागीदारी रहती है. भारत की इसी महत्वाकांक्षा को सबके सामने रखने के लिए NDTV वर्ल्ड समिट का आयोजन कर रहा है. एनडीटीवी 21 और 22 अक्टूबर को NDTV World Summit 2024-The India Century प्रस्तुत करेगा. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने 'एनडीटीवी वर्ल्ड' (NDTV World Channel) लॉन्च किया. पीएम मोदी की मौजूदगी में वर्ल्ड समिट की शुरुआत 21 अक्टूबर को सुबह 10 बजे हुई. इस मौके पर उन्होंने कहा, 'भारत के पास डबल AI एडवांटेज है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया... बता दें कि इस समिट में देश-दुनिया के बड़े चेहरे मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी जानकारी
NDTV World Summit को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, 'कल सुबह 10 बजे, मैं NDTVWorldSummit में ‘द इंडिया सेंचुरी' विषय पर संबोधित करने के लिए उत्सुक हूं. भारत के विकास की गति ने वास्तव में दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. हमारी युवा शक्ति हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. मैं भारत की प्रगति के बारे में बात करूंगा और बताऊंगा कि हम वैश्विक स्तर पर एक उज्ज्वल स्थान क्यों बने हुए हैं.'
विश्व के चार देशों के पीएम होंगे मौजूद
वर्ल्ड समिट को लेकर NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा, 'यह एनडीटीवी के लिए नई और बहुत बड़ी शुरुआत है. हम जो एनडीटीवी वर्ल्ड समिट कर रहे हैं, उसका थीम है 'इंडिया सेंचुरी.' इस समिट में दुनिया के चार सिटिंग प्राइम मिनिस्टर मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भूटान, जमैका और बरबाडोस के प्रधानमंत्री हमारे साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा यूके के पूर्व प्रधानमंत्री लार्ड डेविड कैमरन भी शामिल करेंगे.'
क्या होगा चर्चा का अहम विषय?
संजय पुगलिया ने समिट के विषय पर चर्चा करते हुए कहा, 'मोदी लेड भारत ग्लोबल लेबल पर एक नए ग्लोबल आर्डर को रीसेट करने के लिए क्या कर सकता है, यह चर्चा का अहम विषय होने वाला है. दुनिया भर के लोग आ रहे हैं, वे इस पर रोशनी डालेंगे. दुनिया भर में इस समय आधा दर्जन युद्ध चल रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल शुरू हुआ है, उसमें गौर कीजिए कि क्या इम्पार्टेंट है. सारे डोमेस्टिक काम करते हुए वे ऑलरेडी आठ देशों की यात्रा कर चुके हैं. हमारे समिट के बाद वे कजान समिट में शामिल होने के लिए रशिया जाने वाले हैं.'
इन दिग्गजों का होगा जमावड़ा
NDTV World Summit में भारत समेत दुनिया के दिग्गज फिल्मी सितारों से लेकर लेखक तक का जमावड़ा लगेगा. समिट के दौरान देश और दुनिया से जुड़े हर अहम मुद्दे पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें :- World Powerlifting Championship: छत्तीसगढ़ के मोनू ने बढ़ाया भारत का मान, हासिल किया Silver Medal
कुल 7 चैनलों का प्रोडक्ट बना NDTV
संजय पुगलिया ने बताया कि जब से हमने एनडीटीवी को संभाला, तब से दो चैनल की जगह यह छह चैनल का प्रोडक्ट हो गया और उतनी ही वेबसाइट हो गईं. यह हमारा सातवां नया प्रोडक्ट एनडीटीवी वर्ल्ड दुनिया के 63 देशों में इस वक्त देखा जाता है, जो अब 80 देशों में देखा जाएगा. इसका लॉन्च प्रधानमंत्री के हाथों से होने जा रहा है. एनडीटीवी वर्ल्ड दुनिया भर के लोग बहुत मजे से देख रहे हैं. बहुत अच्छा फीडबैक मिल रहा है.'
ये भी पढ़ें :- Bulldozer Action: उज्जैन में 15 लाख के साइलेंसरों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर, जब्त किए 100 बाइक, जानें क्या है पूरा मामला