NDTV World Summit: ब्रिटिश उच्चायुक्त भी हैं किंग खान की दीवानी, बोलीं, शाहरुख खान को देखना चाहती हूं...

Lindy Cameron: बॉलीवुड में किंग खान के रूप में मशहूर शाहरुख खान की दिवानगी सरहद पार भी है. विदेश में उनके दीवानों की खबर अक्सर सुर्खियां बनती हैं. इस लिस्ट में अब ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन का नाम भी शुमार हो चुकी हैं, जिन्होंने शाहरुख से मिलने की उत्सुकता तक जाहिर की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BRITISH HIGH COMMISSIONER, LINDY CAMERON IS FAN OF SRK, SAYS IN NDTV WORLD SUMMIT 2025

NDTV World Summit Exclusive: NDTV वर्ल्ड समिट के पहले दिन यानी 17 अक्टूबर को  भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने एक एक्सक्लूजिव बातचीत में बॉलीवुड प्रेम को छुपा नहीं पाईं. ब्रिटिश उच्चायुक्त ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए कहा कि वो किंग खान को देखना चाहती हैं.

बॉलीवुड में किंग खान के रूप में मशहूर शाहरुख खान की दिवानगी सरहद पार भी है. विदेश में उनके दीवानों की खबर अक्सर सुर्खियां बनती हैं. इस लिस्ट में अब ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन का नाम भी शुमार हो चुकी हैं, जिन्होंने शाहरुख से मिलने की उत्सुकता तक जाहिर की है.

ये भी पढ़ें-NDTV World Summit 2025: क्या AI भविष्य की नौकरियों के लिए खतरा है? AI एक्सपर्ट नितिन मित्तल ने क्या कहा

लिंडी कैमरन ने किंग खान की चर्चित फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का जिक्र किया

गौरतलब है राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आज शुरू हुए दो दिवसीय NDTV WORLD SUMMIT 2025 में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रहे हैं. समिट के पहले दिन बतौर मेहमान आईं ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने किंग खान की चर्चित फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का जिक्र करते हुए अपनी दिवानगी जाहिर की.

मैं लंदन में शाहरुख़ खान से मिलने के लिए उत्सुक हूंः ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन

बकौल लिंडी कैमरन, बॉलीवुड ने कई भारतीय पर्यटकों को यूके आने और सिर्फ़ लंदन ही नहीं, बल्कि पूरे यूके को देखने के लिए प्रेरित किया है. वह वाईआरएफ स्टूडियो गए और रोमांटिक्स देखी, डीडीएलजे का थीम सॉन्ग भी सुना. मैं लंदन में शाहरुख़ खान से मिलने के लिए उत्सुक हूं. आगे उन्होंने बताया कि यूके में तीन नई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग होने वाली है.

 ये भी पढ़ें-परीक्षा टालने के लिए दो स्टूडेंट्स ने फैला दी प्रिंसिपल की मौत की झूठी खबर, इंटरनेट पर वायरल हुआ फेक डेथ लेटर

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में देश-विदेश की दिग्गज हस्तियां शामिल हो रहे हैं. समिट के पहले दिन बतौर मेहमान आईं ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने किंग खान की चर्चित फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का जिक्र करते हुए उनके प्रति अपनी दिवानगी जाहिर की.

फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की शूटिंग का कुछ हिस्सा लंदन में शूट हुई थी

उल्लेखनीय है शाहरुख खान और काजोल की चर्चित बॉलीवुड 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी, जिसकी शूटिंग का कुछ हिस्सा लंदन में शूट हुई थी. यश राज बैनर तले बनी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- MP के इस मंदिर में धन के देवता के रूप में विराजते हैं भगवान शिव, 5500 साल पहले भगवान कुबेर ने किया था स्थापित