"140 करोड़ से अधिक भारतवासी एक कुटुंब के रूप में रहते हैं " : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र भी किया. उन्होंने इसका जिक्र करते हुए कहा कि हम सबने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर निर्मित भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह देखा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राष्ट्पति मुर्मू ने किया राष्ट्र के नाम संबोधन

President of India: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले देश की राष्ट्रपति ने देश के नाम संबोधन किया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि पचहत्तरवें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. यह एक युगांतरकारी परिवर्तन का कालखंड है. गणतंत्र दिवस, हमारे आधारभूत मूल्यों और सिद्धांतों को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. अपने योगदान से सार्वजनिक जीवन को समृद्ध बनाने के लिए, मैं कर्पूरी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. 

कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं यह उल्लेख करना चाहूंगी कि सामाजिक न्याय के लिए लगातार जूझते रहे, कर्पूरी ठाकुर जी की जन्म शताब्दी का उत्सव कल ही संपन्न हुआ है. कर्पूरी जी पिछड़े वर्गों के सबसे महान पक्षकारों में से एक थे जिन्होंने अपना सारा जीवन उनके कल्याण के लिए समर्पित कर दिया था. उनका जीवन एक संदेश था. अपने योगदान से सार्वजनिक जीवन को समृद्ध बनाने के लिए मैं कर्पूरी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारे गणतंत्र की मूल भावना से एकजुट होकर 140 करोड़ से अधिक भारतवासी एक कुटुंब के रूप में रहते हैं. दुनिया के सबसे बड़े इस कुटुंब के लिए, सह-अस्तित्व की भावना, भूगोल द्वारा थोपा गया बोझ नहीं है, बल्कि सामूहिक उल्लास का सहज स्रोत है, जो हमारे गणतंत्र दिवस के उत्सव में अभिव्यक्त होता है.

Advertisement

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का किया जिक्र

राष्ट्रपति ने कहा अपने संबोधन के दौरान अयोध्या के श्रीराम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हम सबने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर निर्मित भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक समारोह देखा. वहीं उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन एक अभूतपूर्व उपलब्धि थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कमलनाथ का संदेश, जानिए पूर्व CM ने क्या कुछ कहा 

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे गणतंत्र की मूल भावना से एकजुट होकर 140 करोड़ से अधिक भारतवासी एक कुटुंब के रूप में रहते हैं.  दुनिया के सबसे बड़े इस कुटुंब के लिए, सह-अस्तित्व की भावना, भूगोल द्वारा थोपा गया बोझ नहीं है, बल्कि सामूहिक उल्लास का सहज स्रोत है, जो हमारे गणतंत्र दिवस के उत्सव में अभिव्यक्त होता है.

ये भी पढ़ें 75वां गणतंत्र दिवस नारी शक्ति को समर्पित, महिला सशक्तिकरण ही मेरे जीवन का मिशन: शिवराज सिंह चौहान

Topics mentioned in this article