
Modi most popular global leader : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की गारंटी और उनका जादू दुनियाभर में चल रहा है और एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माने गए है. अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट' के एक सर्वे (Morning Consult Survey) में यह बात सामने आई है. Morning Consult की लिस्ट में पीएम मोदी अप्रूवल रेटिंग में सबसे ऊपर हैं. दूसरे नंबर पर मैक्सिको के नेता एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर हैं. इनकी तुलना में प्रधानमंत्री मोदी 10 प्रतिशत अंकों के साथ आगे हैं.
NEW: Global Leader Approval: *Among all adults
— Morning Consult (@MorningConsult) December 8, 2023
Modi: 76%
López Obrador: 66%
Lula da Silva: 49%
Albanese: 47%
Meloni: 41%
Biden: 37%
Sánchez: 37%
Trudeau: 31%
Sunak: 25%
Macron: 24%
Scholz: 21%
*Updated 12/7/23https://t.co/Qxc6HbLPz4 pic.twitter.com/IK0niZPdso
दुनिया के लोग पसंद कर रहे है मोदी मैजिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में हो गई है. ‘मॉर्निंग कंसल्ट' के साप्ताहिक सर्वेक्षण में मोदी एक बार फिर लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर रहे. उन्हें 76 प्रतिशत ‘अप्रूवल रेटिंग' मिली है. इस सर्वे के लिए 6-12 सितंबर 2023 तक आंकड़े जुटाए गए थे.
ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश में सीएम के ऐलान की तारीख हो गई फिक्स! विधायक दल की बैठक के साथ खत्म हो जाएगा सस्पेंस
दुनियाभर के इन नेताओं को ये स्थान
मैक्सिको के नेता एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर लोकप्रियता के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें 66 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी पांचवे नंबर पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति 6वें स्थान पर हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री 8वें नंबर पर हैं और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक नौवें स्थान पर हैं.मॉर्निंग कंसल्ट निर्वाचित नेताओं की साप्ताहिक अनुमोदन रेटिंग पेश करता है. बता दें कि पीएम मोदी इस सर्वे में लगातार शीर्ष पर रहे हैं, उनकी अनुमोदन रेटिंग ज्यादातर 70 के पार ही रही है.
ये भी पढ़ें CG News: बीजेपी प्रत्याशी की हुई जीत, फिर भी कटवा दी पार्टी के कार्यकर्ता ने अपनी मूंछ ! जानिए पूरा मामला