12th Maoists Surrender: ड्रेस पहनकर सरेंडर करने पहुंचे माओवादी, सभी पर 1 करोड़ 12 लाख का था इनाम

Maharashtra Maoist Surrender: महाराष्ट्र में 12 माओवादियों ने सरेंडर किया है. इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. सरेंडर करने पर सरकार की ओर से इन्हें इनाम देने की भी घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Moist Surrender in Maharashtra: महाराष्ट्र में शुक्रवार को 12 वरिष्ठ माओवादियों ने सरेंडर (Surrender) किया है.  इनमें 4 डीवीसीएम रैंक के कैडर, एक कमांडर, दो डिप्टी कमांडर, चार एसीएम और एक पार्टी सदस्य शामिल हैं. इन माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 12 लाख रुपये का इनाम घोषित था. सरेंडर करने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने इन्हें इना देने की भी घोषणा की है.

माओवादियों को आत्मसमर्पण के बाद पुनर्वास के लिए केंद्रीय और महाराष्ट्र सरकार द्वारा घोषित पुरस्कार राशि दी जाएगी. यह राशि 10 लाख रुपये होगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि माओवादियों के आत्मसमर्पण से पता चलता है कि उनकी विचारधारा में लोगों का विश्वास कम हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो माओवादी आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें पुनर्वास नीति के तहत मदद की जाएगी. इस अवसर पर 13 माओवादी जोड़ों का विवाह भी कराया गया, जिसमें गिरिधर और ललिता शामिल हैं.

पति-पत्नी माओवादियों को अलग से इनाम

इसके अलावा राज्य सरकार पति-पत्नी माओवादियों को सरेंडर करने पर अतिरिक्त सहायता राशि देगी, जो डेढ़ लाख रुपये है. आज भी सरेंडर करने वाले (शिवलाल उर्फ ​​सुकलू सनाकू पाडा और उनकी पत्नी पुष्पा उर्फ ​​शंबत्ती नांगसे होली को भी इतनी ही राशि देने की घोषणा की है. 

इन माओवादियों ने किया सरेंडर

  • सपना उर्फ सपनक्का उर्फ स्वप्ना उर्फ पपक्का बुचैया चौधरी (55 वर्ष): यह इंद्रावती क्षेत्र की डीवीसीएम की कैडर है, जो 17 अपराधों में शामिल रही है. सपना पर एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 16 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 8.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • रामदास उर्फ ज़िताकुराम उर्फ चिन्नाजी उर्फ सोमाजी उर्फ रामाजी मातकुवारसिंह हलामी (55 वर्ष): यह कुटुल क्षेत्र समिति के डीवीसीएम का कैडर था. रामदास पर एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 16 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 8.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • शिवलाल उर्फ सुक्लू सनाकु पाडा (60 वर्ष): यह कुटुल एलओएस के डीवीसीएम का कैडर था. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 16 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 8.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • पुष्पा उर्फ शंभत्ती नंगसय होली (55 वर्ष): कुटुल क्षेत्र समिति की डीवीसीएम कैडर. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 16 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 8.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • कोसा कुम्मा गोटा (35 वर्ष): कुटुल एलओएस का कमांडर. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 8 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 5.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • दुर्गी उर्फ राममी चिन्ना विदपी (35 वर्ष): अहेरी एलओएस की डिप्टी कमांडर. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 6 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • अजय उर्फ भीमा सोमादू मुचाकी (27): राही एलओएस का डिप्टी कमांडर. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 6 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • संगीता उर्फ मसारी डोगे अत्रम (40 वर्ष): आपूर्ति टीम की एसीएम. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 6 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 4.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • सविता उर्फ सुनीता भीमा नारोटे (35 वर्ष): भामरागढ़ एलओएस की एसीएम. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 6 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 4.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • अंजू उर्फ छाया दसरू वड्डे (25 वर्ष): वेस्ट सब-ज़ोनल टेलर टीम की एसीएम. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 6 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 4.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • अरुणा उर्फ सोमारी उर्फ प्रीति येर्रा टालैंडी (30 वर्ष): डॉक्टर टीम की एसीएम. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 6 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 4.5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.
  • दिलीप उर्फ सुधाकर कारु मोहंदा (28 वर्ष): कंपनी नंबर 10 का सदस्य. एनकाउंटर या गिरफ्तारी पर 4 लाख रुपये का इनाम था. सरेंडर करने पर अब 5 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी.

इस वर्ष अब तक 34 कट्टर माओवादियों ने किया सरेंडर

महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस ने माओवादी विरोधी अभियानों को तेज गति से चलाया है. इसमें बड़ी वजह महाराष्ट्र सरकार द्वारा माओवादियों को आत्मसमर्पण करने और सम्मानजनक जीवन जीने का सुनहरा अवसर प्रदान करने की नीति है. 2022 से अब तक 55 कट्टर माओवादियों ने गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें 2025 से अब तक 34 कट्टर माओवादियों (आज आत्मसमर्पण करने वाले 12 सहित) ने आत्मसमर्पण किया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article