Manu Bhaker Interview: भारत की ओर से ओलंपिक (Olympics 2024) में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाली और बेहतरीन निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने एनडीटीवी (NDTV) से खास बातचीत की. उन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में दो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) दिलाने में मदद की. उनके इस शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गर्व हो रहा है. ऐसे में खास बातचीत के दौरान उन्होंने और उनके कोच जसपाल राणा (Jashpal Rana) ने हल्के-फुलके अंदाज में बहुत सारी अनोखी और नई बातें बताई. कोच जसपाल ने कहा कि हर चीज अपने समय के अनुसार ही होती है. आज इस जगह पर हम है तो एक इतिहास बनाने के बाद बैठे है.
हर परेशानी को किया पार-कोच जसपाल
मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने बातचीत में कहा, 'चाहे कितनी भी परेशानियां सामने आई, लेकिन फिर भी हमने हार नहीं मानी. हर दिक्कत को पार करके हम दोनों ने आज इतिहास रचा है. अंत में बात ये नहीं कि कैसे हुआ और क्या हुआ. असल बात है कि हम अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे.'
बहुत बैलेंस्ड कोच है जसपाल-मनु भाकर
जब मनु से पूछा गया कि आपके कोच जसपाल आपके हिसाब से कैसे है, तो उन्होंने कहा, 'जसपाल सर बहुत बैलेंस्ड कोच है. जब बात शूटिंग पर आती है तो वह बहुत क्लियर कोच है. उन्हें बिलकुल साफ तौर से पता होता है कि आपको ये करना है और ये नहीं करना है. हमारा तालमेल बहुत अच्छा है.'
ये भी पढ़ें :- Article 370: 5 वर्ष बाद कितने बदले हालात? छत्तीसगढ़ सीएम बोले, पीएम मोदी ने सपना किया साकार
भगवान भी दूर होते हैं-जसपाल राणा
मनु भाकर से पूछा गया कि आपके कोच आपसे 25 मीटर दूर बैठे रहते हैं, तो आप दोनों के बीच कैसा आई कॉर्डिनेशन होता है... इसपर जसपाल राणा ने माइक लेते हुए कहा, 'भगवान भी तो हमसे काफी दूर होते हैं. हम तो फिर भी पास होते है. आपको जो जीवन में हासिल करना है उसको लेकर आपको साफ होना बहुत जरूरी है.'
ये भी पढ़ें :- World Record : महाकाल की नगरी में डमरू नाद का बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 वादकों ने एक साथ बजाया