विज्ञापन

World Record : महाकाल की नगरी  में डमरू नाद का बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 वादकों ने एक साथ बजाया 

World Record: महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1500 वादकों ने एक साथ डमरू बजा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

World Record : महाकाल की नगरी  में डमरू नाद का बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 वादकों ने एक साथ बजाया 

Madhya Pradesh News: सावन महीनें के तीसरे सोमवार को बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की नगरी उज्जैन में एक नया रिकॉर्ड बना है. श्री महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्तिपथ पर 1500 डमरू वादकों ने मनमोहक लयबद्ध प्रस्तुति देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया. भगवान भोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू के नाद से अवंतिका नगरी गूंजी. उज्जैन में 1500 वादकों ने डमरू वादन कर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क के 488 डमरू वादन का रिकॉर्ड तोड़ा. श्रावण मास बाबा महाकाल की नगरी में विशेष महत्व रखता है और इसमें बाबा  को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त विभिन्न तरीके से आराधना करते हैं. 

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दर्ज

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की पहल पर श्रावण मास में महाकाल की हर सवारी को विशेष प्रस्तुति देकर आकर्षक बनाया जा रहा है. इसी के चलते तीसरे सोमवार को भोलेनाथ के प्रिय वाद्य यंत्र डमरू बजाने का रिकॉर्ड बनाना तय किया था.

योजनानुसार सवारी से पहले महाकाल मंदिर के महाकाल लोक स्थित शक्ति पथ पर दोपहर 12 बजे 1500 वादकों ने 10 मिनिट तक डमरू वादन किया. जिससे पूरी महाकाल नगरी गूंज उठी.

वहीं फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यूयॉर्क द्वारा बनाया 488 डमरू वादन का रिकॉर्ड टूटने पर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स  के एडिटर ऋषिनाथ ने सर्टिफिकेट दिया.

तीन दिन की रिहर्सल से बना रिकॉर्ड 

डमरू बजाने का वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए स्थानीय कीर्तन मंडली के साथ भोपाल संस्कृति विभाग की भी टीमें तीन दिन से प्रैक्टिस कर रही थी. यहीं वजह है कि  25 दलों के 1500 डमरु वादकों ने भस्म आरती की धुन पर डमरू वादन कर भगवान महाकाल की स्तुति देकर रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि प्रस्तुति में झांझ मंजीरे की सुरमयी मंगल ध्वनि भी आकर्षण का केंद्र रही.

सीएम डॉ यादव का प्रयास है कि बाबा महाकाल की हर सवारी भव्य हो, जिससे देश-विदेश में सवारी ख्यात हो. यही वजह है कि सवारी को भव्यता प्रदान करने के लिए दो सवारी में जनजातीय लोकनृत्यों और 350 सदस्यीय पुलिस बैंड की प्रस्तुति दी गई. तृतीय सोमवार को निकाली जाने वाली तीसरी सवारी में डमरू का वादन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें ट्रेनिंग पूरी कर जब घर लौटी 'अग्निवीर' बेटी, हुआ कुछ ऐसा कि जीवनभर रहेगा याद

CM ने दी बधाई

डमरू वादन कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद संत उमेशनाथ  ,विधायक अनिल जैन कालूहेडा,सतीश मालवीय,  महापौर मुकेश टटवाल,नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राजेश सिंह कुशवाह,नरेश शर्मा, विवेक जोशी , पुजारी आशीष शर्मा , पुजारी  प्रदीप गुर संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल संत जन सहित अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी को बधाई और शुभकामना दी है. 

ये भी पढ़ें CG CM Showered Flower: छत्तीसगढ़ के CM बोले- पहले सनातनियों पर लाठी-डंडे चलते थे, अब फूल बरस रहे


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
शिवराज मामा के बड़े बेटे की इस दिन होगी सगाई, कार्तिकेय-अमानत की जोड़ी के लिए केंद्रीय मंत्री ने मांगा आशीर्वाद
World Record : महाकाल की नगरी  में डमरू नाद का बना विश्व रिकॉर्ड, 1500 वादकों ने एक साथ बजाया 
public representatives who saved the lives of 42 children were honored on the initiative of the CM, but no action has been taken against the responsible officers
Next Article
Dhar News: 42 बच्चों की जान बचाने वालों का हुआ सम्मान, पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कौन मेहरबान!
Close