PM Modi Filed Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, 1 जून को इस सीट पर होगा मतदान

PM Narendra Modi Filed Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर 1 जून को मतदान होना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi Filed Nomination Varanasi Seat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार,14 मई, 2024 को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (Varanasi Lok Sabha Seat) से तीसरी बार नामांकन दाखिल किया. पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा भरा. नामांकन के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री भी कलेक्ट्रेट में मौजूद रहे. हालांकि नामांकन से पहले पीएम मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर काल भैरव का आशीर्वाद लिया. 

बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था. वहीं पीएम यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने (Varanasi Lok Sabha Seat Nomination) जा रहे हैं. वाराणसी सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 01 जून, 2024 को मतदान होगा.

बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर नामांकन करने से पहले सोमवार को लगभग 4 घंटे का रोड शो किया. फिर प्रधानमंत्री आज सुबह सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर पहुंचे और बाबा काल भैरव का दर्शन किया.

ये नेता रहे नामांकन के दौरान मौजूद

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मेघायल के सीएम कोनार्ड संगमा, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, अजीत गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, पवन कल्याण, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास,  तुषार वेल्लापल्ली, जीके वासन, देवनाथन यादव, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो,

Advertisement

इसे भी पढ़े: Bijapur में बड़ा ब्लास्ट… IED बम फटने से 2 मासूम की मौत, खेलते-खेलते हुआ धमाका,साय ने दी चेतावनी