Lok Sabha Election: 7वें चरण के चुनाव से पहले अमित शाह ने किया जीत का दावा, बोले- इन राज्यों से आएंगे चौंकाने वाले नतीजे

Amit Shah Interview: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजों का काउंटडाउन जल्द शुरु होने वाला है, इस बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत की है. शाह ने 7वें चरण के चुनाव से पहले जीत का दावा किया है, बोले- इन राज्यों से चौंकाने वाले नतीजे आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
7वें चरण के चुनाव से पहले अमित शाह ने किया जीत का दावा.

Lok Sabha Elections 2024: "बीजेपी (BJP) अबकी बार 400 पार के नारे साथ लोकसभा चुनाव (Lok sabha Chunav 2024) के मैदान में उतरी है. इससे पहले बीजेपी 2019 में 300 पार के नारे साथ उतरी थी. 2014 की बात करें, तो उस वक्त भी हम पूर्ण बहुमत के नारे के साथ निकले थे. तब भी दिल्ली के राजनीतिक जानकार ये कहते थे कि ये नहीं हो सकता. वो लोग आज भी यही कह रहे हैं कि ऐसा नहीं हो सकता है. ये बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ खास बातचीत में कही." 

#AmitShahOnNDTV ।  Watch LIVE : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (@AmitShah) की NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया (@sanjaypugalia) के साथ EXCLUSIVE बातचीत #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKa https://t.co/4UHKkxvIZd

— NDTV India (@ndtvindia) May 29, 2024
Advertisement

"दक्षिण के राज्यों में बीजेपी की सीटें बढ़ रही हैं"

"7वें चरण के चुनाव से पहले अमित शाह ने NDTV के साथ जीत का दावा किया. इस बीच शाह ने ये बताया कि किस राज्य में बीजेपी का स्कोर कितना रहेगा और किन-किन राज्यों में बीजेपी की सीटें बढ़ रही हैं. अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में इस बार दक्षिण के राज्यों में बीजेपी की सीटें बढ़ रही हैं. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बीजेपी को कितनी सीटें मिल रही हैं." 

"बंगाल में करीब 24 से 30 सीटें जीतेंगे"

"पश्चिम बंगाल को लेकर अमित शाह ने कहा कि यहां बीजेपी की स्थित पहले से काफी अच्छी होने वाली है. बीजेपी बंगाल में करीब 24 से 30 सीटें जीतेगी. तेलंगाना की बात करें, तो यहां करीब 10 सीटें बीजेपी जीतेगी.ओडिशा में 75 विधानसभा सीटें और 17 लोकसभा सीटें जीतने का टारगेट है बीजेपी का. वहीं, आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सीटें बढ़ेंगी. यहां हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है." 

#AmitShahOnNDTV | 10 साल का काम दिखाया और अगले 25 साल का रोडमैप बताया... : इलेक्शन के लिए बीजेपी की रणनीति पर अमित शाह#ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2024 #चुनाव_मतलब_NDTV #ChunavIndiaKahttps://t.co/E7t9n0Ibqw

— NDTV India (@ndtvindia) May 29, 2024
Advertisement

"पूर्वी जोन में सबसे बड़ा दल बनकर निकलेंगे"

दक्षिण और पूर्वी जोन पर अमित शाह ने कहा कि हम पूर्व जोन, जिनमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल,और ओडिशा आता है, इन राज्यों में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगी. तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु की बात करें, तो यहां भी बीजेपी अधिक सीटें ला रही हैं. यानी हर बार के मुकाबले इस बार दक्षिण के पांच राज्यों में अमित शाह ने बीजेपी की स्थित मजबूत होने के दावा किया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Sagar Dalit Girl Suspicious Death: दलित युवती की संदिग्ध मौत की सीबीआई करेगी जांच? कांग्रेस ने उठाई की मांग, राहुल गांधी ने परिजनों से की बात

"नवीन पटनायक के कार्यकाल में विकास नहीं हुआ"

"इस बार ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. ऐसे में बीजेपी यहां बड़ा मौका देख रही है? इस सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि ओडिशा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. नवीन पटनायक ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान ओडिशा वासियों का विकास नहीं किया है. यदि देश के 25 वर्षों का इतिहास लिखा जाएगा, तो उसमें ओडिशा के लिए ये साल गायब मिलेंगे. इन सालों में देश के कई राज्यों ने एजुकेशन सिस्टम, इकोनॉमी, हेल्थ सिस्टम, एग्रीकल्‍चर,  इंफ्रास्‍टक्‍चर और हेल्थ सिस्टम को बेहतर बनाकर देश की इकोनॉमी  को बढ़ाने का काम किया है, लेकिन ओडिशा आज भी वहीं खड़ा है. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha 2024: सरोज पांडे की गारंटी, भाजपा कोरबा समेत छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर लहराएगी परचम