Ladakh Tank Accident: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी पार करते समय 5 जवान बहे

Ladakh Tank Accident News: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ladakh Tank Accident: लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. टैंक अभ्यास के दौरान एक टी-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया, जिसमें JCO समेत पांच जवानों की मौत हो गई. दरअसल, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान जैसे ही टैंक नदी पार कर रहा था, तभी अचानक पानी का लेवल बढ़ गया, जिसमें 5 जवान बह गए और उनकी जान चली गई. फिलहाल सभी जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

घटना पर दुख जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने लिखा, 'लद्दाख में नदी पार करते समय हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. राष्ट्र मजबूती से खड़ा है. दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं.'

सभी जवानों के शव किए गए बरामद

रक्षा अधिकारी के मुताबिक, 'शुक्रवार की शाम दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी पार करने के अभ्यास के दौरान हुए हादसे में एक जेसीओ और चार जवान समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए. सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं.' 

राहुल गांधी ने भी जताया दुख

इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे में जान गवाने वाले सैनिकों के प्रति दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'लद्दाख में टैंक के नदी पार करने के सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में भारतीय सेना के पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं. हमारे वीर जवानों का समर्पण, सेवा और बलिदान देश सदा याद रखेगा.'

Advertisement

 

ये भी पढ़े:  IND vs SA: भारत या साउथ अफ्रीका कौन हटाएगा अपना चोकर्स का दाग? इंडिया को 1 दशक तो अफ्रीकी को 32 साल से है वर्ल्ड कप का इंतजार

Advertisement

Topics mentioned in this article