Hidma Arrested: बसवराजू की मौत के बाद ओडिशा में गिरफ्तार हुआ हिड़मा, इतने हथियार हुए बरामद

Anti Naxal Operation: ओडिशा में कोरापुट पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान (Naxal Virodhi Abhiyan) चलाते हुए कुंजम हिड़मा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा अभियान के दौरान हिड़मा का एक साथी सुरक्षाबलों से बचकर भागने में सफल रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kunjam Hidma Arrest in Odisha: ओडिशा की कोरापुट पुलिस ने एसीएम कैडर के कुंजम हिड़मा उर्फ ​​मोहन को गिरफ्तार किया है. उस पर चार लाख रुपये का इनाम था. कुंजम हिड़मा कोरापुट और मलकानगिरी जिलों की माओवादी हिंसाओं (Moist Violence) में शामिल रहा है. इसके अलावा इसने छत्तीसगढ़ में भी हिंसाओं को अंजाम दिया है. हिड़मा के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. कुंजम हिड़मा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में उसुर थाना क्षेत्र के जनगुड़ा का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में कोरापुट पुलिस और जिला स्वैच्छिक बल (डीवीएफ, DVF) ने बुधवार को हो नक्सल विरोधी अभियान (Anti Naxal Operation) चलाया था. जहां से कुंजम हिड़मा गिरफ्तार हुआ है. उसके पास से एक एके-47 राइफल, 35 राउंड गोला-बारूद, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य मिला है.

Advertisement

सुरक्षाबलों को मिली थी खुफिया जानकारी

बता दें कि सुरक्षाबलों (Security Forces) को ओडिशा में बोईपारीगुडा पुलिस स्टेशन के पेटगुड़ा गांव के पास वन क्षेत्र में माओवादियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में पुलिस और डीवीएफ बलों ने संयुक्त अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने गुरुवार सुबह पहाड़ी पर माओवादियों के एक समूह को डेरा डालते हुए देखा.

Advertisement

एक भागने में रहा कामयाब

जैसे ही टीम इसे घेरने के लिए आगे बढ़ी, माओवादियों ने डीवीएफ टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी और जंगल में भाग गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान कुंजम हिड़मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा माओवादी जंगल का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा.

Advertisement

हाल ही में मारा गया 10 करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू

बता दें कि नक्सलियों पर सबसे बड़े हमलों में से एक में सुरक्षाबलों ने 21 मई को छत्तीसगढ़ में बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Ecnounter) के दौरान प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू (Basavaraju) और 26 अन्य नक्सलियों को मार गिराया था. बसवराजू पर तीन राज्यों में कुल 10 करोड़ रुपये का इनाम था. अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की भी जान गई थी. सभी नक्सलियों के शव बरामद हो गए थे. वहीं, नक्सलियों ने दावा किया है कि कुल 28 नक्सलियों की जान गई है, जिसमें एक का शव उनके ही पास था.

सुरक्षाबलों को माड़वी हिड़मा की तलाश

सुरक्षाबलों को अब सबसे बड़े नक्सलियों की तलाश है. इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा (Madvi Hidma), अभय, संग्राम, कोसा, चंद्रन्ना, गणेश उइके, सुधाकर, गुडसा उसेंडी, सुजातक्का, प्रयाग सहित अन्य शामिल हैं. बसवराजू को ही माड़वी हिड़मा का गुरू माना जाता है. छत्तीसगढ़ के बस्तर के आईजी पी सुंदरराज (Bastar IG P Sundar Raj) ने भी नक्सलियों के लिए चेतावनी जारी की है और कहा है कि सभी नक्सली सरेंडर कर दें. वरना बसवाराजू से भी भयानक अंत हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- बसवराजू को ढेर करने वाले जवान क्यों कहे जाते हैं नक्सलियों का काल ? जानिए कैसे तैयार होते हैं DRG जवान