Read more!

जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ? दिल्ली सीएम फेस की रेस में चल रहे हैं सबसे आगे

Parvesh Verma, Biography News : प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) कौन हैं, अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से हराने के बाद एक दम से चर्चा में आ गए हैं. जानें कैसे शुरू हुआ था प्रवेश का सियासी सफर. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

BJP leader Parvesh Verma : नई दिल्ली विधानसभा सीट ( New Delhi Assembly Seat) से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का नाम एक दम से चर्चा में आ गया है. आप के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Former CM Arvind Kejriwal) को हराने वाले प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) 2013 से अपनी सियासी सफर की शुरुआत बीजेपी के साथ की थी.  अपने तल्ख तेवर और बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का जन्म 7 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रुझानों में बीजेपी को ऐतिहासिक बहुमत मिला है. इसके बाद से देशभर में बीजेपी के दफ्तरों में उत्सव का माहौल है. कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं. 

पूर्व मुख्यमंत्री साहिब के बेटे हैं, प्रवेश वर्मा

बता दें, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले प्रवेश वर्मा. सियासत का अनुभव और पाठशाला वो अपने घर से ही सीख चुके थे. प्रवेश वर्मा ने बचपन से ही सत्ता और सरकार को काफी करीब से देखा है. 

Advertisement

जानें प्रवेश वर्मा ने कहां से पूरी की है अपनी शिक्षा 

जब कोई व्यक्ति सफल होता है, उसे कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली होता है, तो हम सब जानना चाहते हैं कि आखिर संबंधित शख्स ने अपनी स्कूलिंग कहां से की है, क्योंकि अधिकांश सफलताओं में शिक्षा और संस्कार का बड़ा योगदान होता है. तो यहां, हम आपको बता दें प्रवेश वर्मा की स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम से हुई है. उच्च शिक्षा के लिए फिर किरोड़ीमल कॉलेज गए. यहां से  स्नातक की डिग्री पूरी की. इसके बाद प्रवेश वर्मा ने इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. 

 महरौली विधानसभा सीट से है गहरा नाता

प्रवेश वर्मा सफलता के चाहे जिस शिखर पर भी रहें, लेकिन दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनें वाली महरौली विधानसभा सीट को वो कभी नहीं भूल पाएंगे. इस सीट से प्रवेश का गहरा नाता है. क्योंकि इसी सीट पर 2013 में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री को हराकर लोगों के बीच चर्चा में आ गए थे. फिर 2014 और 2019 के लोकसभा इलेक्शन में उन्होंने पश्चिमी दिल्ली से जीत हासिल की. इस जीत ने उनकी राजनीतिक छवि को और भी विस्तार दिया. बीजेपी में मजबूत पकड़ बनी. पार्टी में जितने सक्रिय रहे, जनता के बीच भी उतने लोकप्रिय रहे. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराकर बीजेपी को मजबूत किया है. 

CAA के दौरान दिया गया बयान रहे चर्चा में

प्रवेश वर्मा अपने तल्ख बयानों के लिए अक्सर लोगों के बीच चर्चित रहते हैं. 2019 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध के दौरान इनके बयानों की खूब चर्चा रही. उन्होंने अपने एक बयान में CAA का विरोध करने वाले विशेष समुदाय के व्यापार के बहिष्कार करने वाला बयान दिया था. इसके बाद बीते साल कुछ साल पहले छठ पूजा से पहले एक सरकारी अधिकारी के साथ उनके विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के चुनावी रण में हारे केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, जीत के बाद गृह मंत्री शाह से मिलने पहुंचे प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा सीट के सियासी मायने

जिस सीट प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को मात दी है, वो सीट सियासी रूप से काफी खास है. इस सीट का नाम है नई दिल्ली विधानसभा सीट. कहा जाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी का रास्ता इसी सीट से होकर गुजरता है. अब कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें सीएम बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. सीएम फेस की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं. लेकिन यहां साफ कर दें अभी दिल्ली के सीएम को लेकर पार्टी हाईकमान ने ऐसा कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Election Results 2025 LIVE: दिल्ली में केजरीवाल के उम्मीदों पर जनता ने फेरा झाड़ू, बीजेपी को बंपर बहुमत