आखिरी नक्सली का सरेंडर और नक्सल मुक्त हो गया देश का ये राज्य, अब छत्तीसगढ़ की बारी 

Naxal-free State: देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक की आखिरी नक्सली ने सरेंडर कर लिया है.इसके बाद दावा है ये राज्य अब नक्सल मुक्त हो गया है. छत्तीसगढ़ को भी नक्सल मुक्त राज्य बनाने पर सरकार का पूरा फोकस है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Last Naxalite Surrender: कर्नाटक में अंतिम नक्सली मानी जाने वाली लक्ष्मी ने रविवार को उडुपी के उप आयुक्त विद्या कुमारी और पुलिस अधीक्षक अरुण के सामने बिना शर्त के सरेंडर कर दिया.इसके सरेंडर के बाद अब कर्नाटक नक्सल मुक्त राज्य  बन गया है. पुलिस के अनुसार, लक्ष्मी आंध्र प्रदेश में छिपी हुई थी. उसके पास उडुपी जिले के पुलिस थानों में तीन मामले हैं. ये मामले साल 2007-2008 के हैं, और ये पुलिस के साथ गोलीबारी, हमले , गांवों और छोटे शहरों में माओवादी साहित्य फैलाने से संबंधित हैं.

नक्सली एजेंडे को बढ़ावा देने में थी सक्रिय

पुलिस ने कहा कि लक्ष्मी मूल रूप से कुंडापुर के मच्छट्टू गांव के थोंबट्टू की रहने वाली है. उसके पति ने साल 2020 को आंध्र प्रदेश में सरेंडर किया था.20 साल पहले उसने अपने परिवार से संबंध तोड़ दिया था. वह चिक्कामगलूर और उडुपी जिलों में नक्सली एजेंडे को बढ़ावा देने में सक्रिय थी.

पुलिस अफसरों ने बताया कि लक्ष्मी आत्मसमर्पण के लिए 'ए' श्रेणी की उम्मीदवार के अंतर्गत आती हैं और आत्मसमर्पण पैकेज के मानदंड के अनुसार इस श्रेणी के नक्सली 7 लाख रुपये प्राप्त करने के हकदार हैं. 'ए' श्रेणी उन नक्सलियों के लिए निर्धारित की गई है जो कर्नाटक राज्य से हैं.

सरेंडर के बाद उसने कहा कि मैंने टीवी पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का कॉल देखा और इसके सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद मैं मुख्यधारा में शामिल हो रही हूं. मेरी मांग है कि मेरे गांव में सड़कें बनाई जाएं, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों, जो आवश्यक है. उसने ये भी कहा कि मुझे नक्सलवाद छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए किसी ने मजबूर नहीं किया.

Advertisement
राज्य समर्पण समिति के श्रीपाल ने पत्रकारों को बताया कि समिति ने सरकार से आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के खिलाफ दर्ज मामलों को तेजी से निपटाने की सिफारिश की है, जिससे उन्हें समाज में सामान्य जीवन जीने में मदद मिल सके.

 उन्होंने कहा कि समिति के प्रयासों के कारण 22 नक्सल कार्यकर्ताओं ने 2025 में अब तक आत्मसमर्पण किया है और लक्ष्मी आत्मसमर्पण करने वाला राज्य की आखिरी नक्सली हैं. कर्नाटक अब 'नक्सल मुक्त' राज्य है. 

अब छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की तैयारी

छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य बनाने की तैयारी की जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का ऐलान किया है. केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही मिलकर इस दिशा में काम कर रही हैं. नक्सलियों के खिलाफ लगातार कई बड़े आपरेशन्स चलाए जा रहे हैं. एनकाउंटर में बड़े नक्सली ढेर हो रहे हैं. सरेंडर और गिरफ्तारी की संख्या भी बढ़ गई है.  

ये भी पढ़ें Exclusive: अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली, खुद का बच्चा लेने से इनकार, अब साधना पाल रही शबाना का लाल

Advertisement

Topics mentioned in this article