Kalyan Banerjee comment on Jyotiraditya Scindia: सदन की कार्यवाही के दौरान तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. बनर्जी ने सिंधिया को लेडी किलर कह दिया. इसके बाद बुधवार को लोकसभा में हंगामा हुआ. इसके बाद कल्याण बनर्जी ने सिंधिया से माफ़ी मांगी. हालांकि सिंधिया ने माफ़ी मांगने से इनकार कर दिया.
स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही
दरअसल बुधवार को लोकसभा में आपदा प्रबंधन अधिनियम में संशोधन पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार का सहयोग नहीं मिल पाया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात का विरोध किया तो दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. यहां हंगामा हुआ तो सदन को दो बार स्थगित की गई.लेकिन बाद हंगामा बढ़ते देख दिनभर के लिए लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ गया. कल्याण बनर्जी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
जानें किसने क्या कहा ?
सिंधिया ने कहा कि किसके चेहरे पर खलबली और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट है देख लीजिए. इसे सुनते ही कल्याण बनर्जी भड़क गए और कहा कि आप सुंदर दिखते हैं लेकिन सुंदर आदमी हैं नहीं. आप विलेन भी हो सकते हैं. इसके अलावा भी उन्होंने टिप्पणी की और लेडी कीलर कह दिया. इसके बाद सिंधिया भड़क गए. दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
हमारी नीतियों, हमारे विचारों पर, हम पर हमला करें, लेकिन अगर आप व्यक्तिगत रूप से हमला करेंगे, तो निश्चित रूप से जवाब के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि उन्होंने माफी मांगी है. मैं उनके द्वारा मुझ पर और भारत की महिलाओं पर किए गए व्यक्तिगत हमले के लिए उनकी माफी स्वीकार नहीं करता.'
ये भी पढ़ें
महिला सांसदों ने की निलंबन की मांग
इधर इस पूरे मामले के बाद कल्याण बनर्जी के खिलाफ शिकायत के लिए भाजपा की महिला सांसदों ने केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की .सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी के लिए बनर्जी को शेष शीतकालीन सत्र के लिए संसद से निलंबित करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में IPS-SPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, दो जिलों और CM सुरक्षा के SP बदले, देखें लिस्ट