मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का सेंट्रल कमेटी मेंबर अनिल, 15 Naxalites को भी जवानों ने किया ढेर

Naxalites CC Member Encounter: नक्सलियों और जवानों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सहित 15 नक्सली मारे गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalites CC Member Anal Encounter: नक्सल मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर है. झारखंड के चाईबासा में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में जवानों ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के मेंबर अनिल सहित 15 नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है. मारा गया नक्सली सीसी मेंबर अनिल एक करोड़ रुपये का इनामी बताया जा रहा है. 

नक्सलियों के खिलाफ चल रहा है बड़ा अभियान

दरअसल देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चल रहा है. इसी के तहत झारखंड में भी सुरक्षा बल समय-समय पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाते हैं. इस बीच गुरुवार को चाईबासा जिले के पश्चिमी सिंहभूमि क्षेत्र में सारंडा के जंगलों में  कोबरा के  जवानों  और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस इलाके में कोबरा बटालियन के जवान नक्सलियों के लिए काल बनकर उतरे. दोनों ओर से चली भीषण मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के सीसी मेंबर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली अनिल को ढेर कर दिया है. 

15 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए

इस मुठभेड़ में अनल के अलावा 15 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. हालांकि इन सभी की पहचान होना अभी बाकी है. लेकिन माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में बड़े नक्सलियों के नाम हो सकते हैं. इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों को एक बार फिर से बहुत बड़ा झटका लगा है. 

झारखंड में एक्टिव केंद्रीय समिति सदस्य अनिल दा उर्फ़ पतिराम मांझी के एनकाउंटर के बाद अब सिर्फ 4 शीर्ष नक्सली नेता ही बचे हैं.

Advertisement

इनमें -   
गणपति- पूर्व महासचिव (पोलित ब्यूरो सदस्य) 
मिशिर बेसरा- (पोलित ब्यूरो सदस्य, झारखण्ड में एक्टिव)
देवजी- महासचिव, ( छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में एक्टिव..पोलित ब्यूरो सदस्य)
संग्राम उर्फ़ मुरली उर्फ़ मल्ला राज रेड्डी ( बस्तर के नेशनल पार्क एरिया में एक्टिव, केंद्रीय समिति सदस्य) हैं. 

सभी पर एक करोड़ रुपये का इनाम राज्यों में घोषित है. इसके अलावा NIA के भी मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें एक करोड़ का इनामी नक्सलियों का सीसी मेंबर गणेश उइके एनकाउंटर में ढेर, ओडिशा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया

Topics mentioned in this article