Jammu Kashmir: कुलगाम में लश्कर के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी ढेर

Anti Terrorist Attack: जम्मू में सेना के जवानों को बड़ी सफलता मिली. यहां लश्कर सरगना के दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लश्कर का आतंकी ढेर

Jammu Terrorist Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों (Indian Army) के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) के एक शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर हो गये. कश्मीर के आईजीपी वी.के. बिर्दी ने संवाददाताओं को बताया कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक की पहचान शीर्ष टीआरएफ कमांडर बासित दार के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, 'मारे गये दूसरे आतंकवादी की पहचान की कोशिश की जा रही है. मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन इलाके में तलाशी अब भी जारी है.'

ये भी पढ़ें :- सरकार चुनने के लिए जागरूक मतदाता ! कुंवारी नदी से तैरकर पहुंचे वोट डालने 

खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया सर्च

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. जब सुरक्षा बल छिपे आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो उन्होंने गोलीबारी कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. इससे पहले, पिछले सप्ताह पुंछ में एक आतंकी हमले में वायुसेना का एक जवान शहीद गया था जबकि चार अन्य घायल हो गये. कुलगाम जिला अनंतनाग-राजौड़ी लोकसभा क्षेत्र की हिस्सा है जहां 25 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें :- कवर्धा में कॉन्स्टेबल पर चढ़ा नशे का सुरूर, इंसास रायफल से तीन जगहों पर की 20 राउंड फायरिंग

Topics mentioned in this article