Jammu Kashmir Terror Attack: फिर घाटी लहूलुहान... जानें आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में कब-कब बनाया पर्यटकों को निशाना

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. यह पहला मौका नहीं है जब आतंकियों ने ऐसी कायराना हरकत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सांकेतिक तस्वीर

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है, जिसमें 20 से ज्यादा पर्यटकों के मारे जाने की आशंका है और कई घायल हुए हैं. यह हमला बैसरन घास के मैदान में हुआ, जो पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय स्थल है. 

यह पहला मौका नहीं है जब जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर इस तरह कायराना हमला किया गया है. आइए जानते हैं कि आतंकवादियों ने कब कब पर्यटकों को निशाना बनाया है. 

जम्मू कश्मीर में कब-कब पर्यटक बने आतंक का निशाना? 

18 मई 2024: राजस्थान के जयपुर से आई एक दंपति को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने श्रीनगर में गोलीबारी की थी. 

9 जून 2024: रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी. इस आतंकी हमले में 9 लोगों की जान गई थी और 33 लोग घायल हुए थे.

14 नवंबर 2005: श्रीनगर के लाल चौक इलाके में स्थित एक सिनेमाहाल के पास हुए एक फिदाइन हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में एक जपानी पर्यटक समेत 17 लोग घायल हुए थे. 

Advertisement

4 जुलाई 1995: पहलगाम के लिद्दरवाट में हरकत-उल-अंसार नाम के आतंकी संगठन के आतंकियों ने 6 विदेशी पर्यटकों और दो गाइड का अपहरण किया. अगवा किए गए पर्यटक अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे और जर्मनी के नागरिक थे. आतंकियों ने एक पर्यटक की हत्या कर दी थी.

20 जुलाई 2001: अमरनाथ गुफा मंदिर के पास तीर्थयात्रियों के एक शिविर पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में 8 तीर्थयात्रियों सहित 13 लोगों की मौत हुई और 15 घायल हुए. मरने वालों में 3 स्थानीय नागरिक और सुरक्षा बलों के दो जवान शामिल थे.

Advertisement

एक-दो अगस्त 2000: आतंकवादियों ने अनंतनाग और जम्मू रीजन के डोडा जिले में अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं पर हमला किया था. 1 अगस्त को हुए 5 हमलों में लगभग 100 लोगों की जान गई थी. वहीं 2 अगस्त को पहलगाम के नुनवान बेस कैंप को निशाना बनाया गया. इसमें 21 तीर्थयात्रियों,सात स्थानीय दुकानदार और तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी. 

ये भी पढ़ें- YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र

Advertisement