जम्मू कश्मीर के उधमपुर में CRPF के जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, दो की मौत 12 घायल 

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में CRPF के जवानों से भरी गाड़ी खाई में गिर गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई है. जबकि 12 जवान घायल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Udhampur Hadsa: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर है. यहां  उधमपुर के बसंतगढ़ में एक हादसा हो गया है.. यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गई, इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है और 12 घायल हो गए हैं. सभी घायल जवानों को कमांड अस्पताल भेजा गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घटना आज गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. 

मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं यहां मदद के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए हैं. हादसा कैसे हुआ , वाहन में कितने जवान सवार थे, फिलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो सकेगा. 

केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

इधर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के एक्सीडेंट की खबर सुनकर दुखी हूं. वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग खुद से ही मदद के लिए आगे आए हैं. हर संभव मदद की जा रही है.''

Advertisement

Topics mentioned in this article