Indian Railways: यात्रीगण जरा ध्यान दें! इस रूट की 53 ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव, कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां

Trains Cancelled and Rescheduled: भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे की लगभग 20 से ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं. वहीं, चक्रधरपुर डिवीजन की कई ट्रेनों को कैंसिल किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट.

Advertisement
Read Time: 3 mins
South Eastern Railways and Chakradharpur Division

South Eastern Railways Trains Rescheduled: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के दक्षिण पूर्व रेलवे में संचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों को 11 जून से लागू किया गया है. इस डिवीजन (Rail Division) में चलने वाली लगभग 53 ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव किए गए हैं. रेलवे ने नए टाइमिंग की जानकारी देते हुए एक सर्कुलर भी जारी किया गया था. यहां देखे पूरी बदले हुए ट्रेन टाइमिंग की पूरी लिस्ट. 

दक्षिण पूर्व रेलवे पर चलने वाली ट्रेनों की नयी समय सारिणी

हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस; हावड़ा से रात 12.05 की जगह 11.35 बजे
टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस; टाटा से रात 9.05 बजे की जगह रात 8.55 बजे
आसनसोल-टाटा ट्रेन; टाटा से दोपहर 12.45 बजे की जगह दोपहर 12.55 बजे
टाटा-हटिया ट्रेन; शाम 6.05 बजे की जगह शाम 6.20 बजे
हावड़ा-हटिया क्रिया योग ट्रेन; हावड़ा से रात 9.30 बजे की जगह 9.10 बजे
चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस; सुबह 4.35 बजे पहुंचती थी, अब सुबह 5 बजे
बक्सर-टाटा ट्रेन; शाम 5.20 बजे की जगह शाम 5.35 बजे टाटानगर से
गोमो-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन; रात 10.40 बजे की जगह रात 11 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी
धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस; टाटा से सुबह 11.45 बजे की जगह दोपहर 12 बजे
चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस; चक्रधरपुर से सुबह 5.45 बजे की जगह सुबह 5.35 बजे
टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस; दोपहर 3.45 बजे टाटानगर से खुलती थी, अब दोपहर 3.30 बजे
टाटा-थावे एक्सप्रेस; टाटानगर से रात 9.20 बजे की जगह रात 9.10 बजे
टाटा-हटिया ट्रेन; शाम 6.05 बजे की जगह शाम 6.20 बजे
टाटा एसएमवीबी-बेंगलुरु एक्सप्रेस; टाटा से शाम 6.30 बजे की जगह शाम 6.15 बजे
हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस; टाटानगर से शाम 5.20 बजे की जगह शाम 5.10 बजे
टाटा-चक्रधरपुर मेमू; टाटा से शाम 7 बजे की जगह शाम 7.20 बजे
टाटा-खड़गपुर मेमू; टाटा से सुबह 8.55 की जगह सुबह 8.40 बजे
हावड़ा- पुणे आजादहिंद एक्सप्रेस; हावड़ा से रात 9.55 बजे की जगह रात 9.40 बजे
टाटा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन; टाटा से दोपहर 3.15 बजे की जगह दोपहर 3.10 बजे
हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस; रात 9.20 बजे टाटानगर पहुंचती थी, अब रात 9.25 बजे
कटिहार-टाटा और थावे-टाटा ट्रेन सुबह 6.20 बजे की जगह सुबह 6.50 बजे टाटानगर पहुंचेगी
शालीमार ओखा एक्सप्रेस; शालीमार से रात 8.30 बजे की जगह रात 8.20 बजे
बिलासपुर-टाटा ट्रेन; सुबह 5.30 बजे टाटानगर पहुंचती थी, अब सुबह 6 बजे
इतवारी टाटा एक्सप्रेस; शाम 7.50 बजे टाटा पहुंचती थी, अब रात 8.20 बजे

Advertisement

चक्रधरपुर डिवीजन में कैंसल और पुनर्निर्धारित हुई ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन में सुरक्षा संबंधी विकास कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ ट्रेनें रद्द होने वाली है. रद्द की जाने वाली ट्रेनें: 
18107, राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12 जून को राउरकेला से रवाना होगी
18108, जगदलपुर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12 जून को जगदलपुर से रवाना होगी
18117, राउरकेला-गुनुपुर राज्य रानी एक्सप्रेस, 12 जून को राउरकेला से रवाना होगी 
18118, गुनुपुर-राउरकेला राज्य रानी एक्सप्रेस, 12 जून को गुनुपुर से रवाना होगी

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MPPSC Results: अभाव में की पढ़ाई... पहले बने पटवारी, अब मिला DSP का पद 

रिशेड्यूल होगी ये ट्रेनें:
कुछ ट्रेनों का समय भी पुनर्निर्धारित किया जाएगा. इनमें,
18311, विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस; 12 जून को सुबह 7.05 बजे विशाखापत्तनम से रवाना होगी, निर्धारित समय सुबह 4.20 बजे है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone