Indian Railways: बिहार की गाड़ियों में भीड़ कंट्रोल करने के लिए रेलवे चलाएगा Special Trains, यहां देखें पूरी लिस्ट

Summer Special Trains: गर्मी के दिनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें खास तौर से बिहार से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Railways Summer Special Trains

Bihar to Delhi Special Trains: गर्मी के मौसम में छुट्टियों के कारण रलवे (Indian Railways) में यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती हैं. साथ ही एक कोच में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ नहीं पाती है. ऐसे में सामान्य से अधिक ट्रेनों का परिचालन करना पड़ता है. यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए उत्तरी रेलवे (Northern Railways) ने विभिन्न गंतव्यों के लिए कई विशेष ट्रेनों (Summer Special Trains) की घोषणा की है. ये विशेष ट्रेन सेवाएं गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करेंगी और यात्रियों के लिए आरामदायक ट्रेन यात्रा सुनिश्चित करेंगी. आइए आपको बताते हैं रेलवे किन समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने वाला है. 

पटना – नई दिल्ली – पटना स्पेशल (Patna-Delhi Summer Special)

ट्रेन संख्या 02393: पटना से नई दिल्ली
संचालन तिथियां: 14 जून 2024 से 30 जून 2024 (सप्ताह में छह दिन)
पटना से प्रस्थान: शाम 20:10; नई दिल्ली आगमन: दोपहर 12:10 

Advertisement

ट्रेन संख्या 02394: नई दिल्ली से पटना
संचालन तिथियां: 15 जून 2024 से 1 जुलाई 2024 (सप्ताह में छह दिन)
नई दिल्ली से प्रस्थान: दोपहर 1:20; पटना आगमन: शाम 07:00

Advertisement

पटना–नई दिल्ली के लिए स्टॉप
पटना: प्रस्थान 20:10, दानापुर: आगमन 20:20, प्रस्थान 20:25, आरा: आगमन 20:56, प्रस्थान 20:58, बक्सर: आगमन 21:45, प्रस्थान 21:47, पं. दीनदयाल उपाध्याय: आगमन 23:45, प्रस्थान 23:55, प्रयागराज: आगमन 02:05, प्रस्थान 02:15, गोविंदपुरी: आगमन 04:30, प्रस्थान 04:35, नई दिल्ली: आगमन 12:10

Advertisement

गया –आनंद विहार टर्मिनल –गया स्पेशल (Gaya-Anand Vihar Summer Special)

ट्रेन संख्या 02397: गया से आनंद विहार टर्मिनल
संचालन तिथि: 14 जून 2024 से 30 जून 2024 (सप्ताह में छह दिन)
गया से प्रस्थान: दोपहर 2:15; आनंद विहार टर्मिनल पर आगमन: सुबह 07:10

ट्रेन संख्या 02398: आनंद विहार टर्मिनल से गया
संचालन तिथि: 15 जून 2024 से जुलाई 1 2024 (सप्ताह में छह दिन)
आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान: सुबह 08:20; गया आगमन: आधी रात 00:30

गया - आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्टॉप
गया: प्रस्थान 14:15, अनुग्रह नारायण रोड: आगमन 15:06, प्रस्थान 15:08, डेहरी ऑन सोन: आगमन 15:24, प्रस्थान 15:26, सासाराम: आगमन 15:42, प्रस्थान 15:44, भभुआ रोड: आगमन 16:14, प्रस्थान 16:16, पं. दीनदयाल उपाध्याय: आगमन 17:20, प्रस्थान 15:30, प्रयागराज: आगमन 19:50, प्रस्थान 20:00, गोविंदपुरी: आगमन 22:30, प्रस्थान 22:35, आनंद विहार टर्मिनल: आगमन 07:10

ये भी पढ़ें :- Train Cancelled: ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर, दो जुलाई तक ये 22 ट्रेनें रहेंगी रद्द

यात्रियों के लिए सलाह (Advisory for Railway Passengers)

अगर आप भी 15 जून से 1 जुलाई के बीच बिहार से दिल्ली के लिए या दिल्ली से बिहार के लिए यात्रा करना चाहते हैं तो इन बदलावों को जरूर ध्यान में रखें. आप अपनी यात्रा इसके अनुसार प्लान कर सकते हैं. इससे आपको बहुत सुविधा होगी  इन विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेनों को चलाने के रेलवे के फैसले से पीक सीजन के दौरान यात्रा में काफी आसानी होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे और उनके गंतव्य तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

ये भी पढ़ें :- शर्मनाक: नशे में धुत सेना के जवान ने ट्रेन में महिला के ऊपर की पेशाब, RPF ने नहीं की कार्रवाई, PMO में हुई शिकायत