विज्ञापन

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... दुर्गा पूजा से छठ तक के लिए जारी हुई Special Trains की लिस्ट, जानें- कहां से जाएगी कौन सी गाड़ी

Durga Puja Special Train: आने वाले चार महीनों में कई सारे हिन्दू प्रमुख त्योहार आने वाले हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने कई सारी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... दुर्गा पूजा से छठ तक के लिए जारी हुई Special Trains की लिस्ट, जानें- कहां से जाएगी कौन सी गाड़ी
रेलवे चलाएगी 30 से अधिक स्पेशल ट्रेनें

Chhath 2024 Special Trains: हिन्दू धर्म के लोगों के लिए त्योहारों का मौसम अब शुरू होने वाला है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) में यात्रियों की संख्या भी बढ़ने वाली है. आने वाली समय की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई विशेष ट्रेनों (Special Trains) के संचालन की घोषणा की है. रेलवे ने इन ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से आने वाले समय में दिवाली (Diwali), दुर्गा पूजा (Durga Puja), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), ओणम (Onam) और छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को कम करना है.

दक्षिण रेलवे में चलने वाली विशेष ट्रेनें (South Eastern Special Trains)

भारतीय रेलवे के दक्षिण रेलवे जोन ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की संख्या में होने वाली संभावित वृद्धि को देखते हुए दो विशेष ट्रेनें शुरू की हैं. ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर तक साप्ताहिक रूप से चलाई जाएगी.

डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - संतरागाछी विशेष ट्रेन

ट्रेन संख्या 06089 सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में बुधवार को दोपहर 1:30 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से रवाना होगी. यह अगले दिन रात 8:50 बजे संतरागाछी पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 06090 संतरागाछी से गुरुवार को रात 11:40 बजे वापस आएगी और तीन दिन बाद सुबह 9:00 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर वापस आएगी

तांबरम - संतरागाछी स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 06095 गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे तांबरम से रवाना होगी और अगली शाम संतरागाछी पहुंचेगी

ट्रेन नंबर 06096 संतरागाछी से शुक्रवार को रात 11:50 बजे रवाना होगी और तीन दिन बाद सुबह 9:45 बजे तांबरम पहुंचेगी

गणेश उत्सव स्पेशल ट्रेनें (Ganesh Chaturthi Special Trains)

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा करते हुए बताया कि गणेश उत्सव के लिए 342 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. ये सेवाएं 7 सितंबर से शुरू होने वाली हैं. इन स्पेशल ट्रेनों की सूची इस प्रकार है..

मुंबई सीएसएमटी - सावंतवाड़ी रोड
ट्रेन संख्या 01151: मुंबई सीएसएमटी से सावंतवाड़ी रोड (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 01152: सावंतवाड़ी रोड से मुंबई सीएसएमटी (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)

मुंबई सीएसएमटी - रत्नागिरी
ट्रेन संख्या 01153: मुंबई सीएसएमटी से रत्नागिरी (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 01154: रत्नागिरी से मुंबई सीएसएमटी (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)

लोकमान्य तिलक (टी) - कुडाल
ट्रेन संख्या 01167: लोकमान्य तिलक (टी) से कुडाल (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 01168: कुडाल से लोकमान्य तिलक (टी) (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)

लोकमान्य तिलक (टी) - सावंतवाड़ी रोड
ट्रेन संख्या 01171: लोकमान्य तिलक (टी) से सावंतवाड़ी रोड (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 01172: सावंतवाड़ी रोड से लोकमान्य तिलक (टी) (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)

दिवा जंक्शन - चिपलून मेमू
ट्रेन संख्या 01155: दिवा जंक्शन से चिपलून (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)
ट्रेन संख्या 01156: चिपलून से दिवा जंक्शन. (1 सितंबर से 18 सितंबर तक प्रतिदिन)

लोकमान्य तिलक (टी) - कुडाल
ट्रेन संख्या 01185: लोकमान्य तिलक (टी) से कुडाल (2 सितंबर से 18 सितंबर तक त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 01186: कुडाल से लोकमान्य तिलक (टी) (2 सितंबर से 18 सितंबर तक त्रि-साप्ताहिक)

लोकमान्य तिलक (टी) - कुडाल
ट्रेन संख्या 01165: लोकमान्य तिलक (टी) से कुडाल (3 सितंबर, 10 सितंबर और 17 सितंबर को साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 01166: कुडाल से लोकमान्य तिलक (टी) (3 सितंबर, 10 सितंबर और 17 सितंबर को साप्ताहिक)

ये भी पढ़ें :- Patanjali Toothpaste: एक बार फिर घिरे बाबा रामदेव, मंजन में इस नॉनवेज चीज के होने का लग रहा आरोप

ओणम के लिए स्पेशल ट्रेनें (Onam Special Trains)

दक्षिण रेलवे के तिरुवनंतपुरम डिवीजन ने भी आने वाले पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें निर्धारित की हैं. ओणम त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी. त्योहार के करीब आने पर डिवीजन द्वारा विशेष समय और विवरण प्रदान किए जाएंगे. इन विशेष ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण अब खुले हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे त्योहार के सीजन के लिए अपनी यात्रा योजना को सुरक्षित करने के लिए पहले से टिकट बुक कर लें.

ये भी पढ़ें :- Indigo Flight Emergency Landing: बम की आंशका के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मौके पर बुलाया गए बम स्क्वॉड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Patanjali Toothpaste: एक बार फिर घिरे बाबा रामदेव, मंजन में इस नॉनवेज चीज के होने का लग रहा आरोप
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... दुर्गा पूजा से छठ तक के लिए जारी हुई Special Trains की लिस्ट, जानें- कहां से जाएगी कौन सी गाड़ी
Vande Bharat Sleeper Train Sleeper Vande Bharat is completely different from the existing trains in the railways know what is so special about it
Next Article
Vande Bharat Sleeper Train: रेलवे में मौजूदा ट्रेनों से पूरी तरह से अलग है स्लीपर वंदे भारत, जानें-ऐसा क्या है इसमें खास 
Close