Trains Cancelled: धूंध के कारण रद्द हो गई 62 ट्रेनें, इस जगह के यात्रीगण कृपया ध्यान दें...

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इन ट्रेनों में पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. आइए आपको रद्द की गई सभी ट्रेनों की सूची बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian Railways Train Cancelled: रेलवे ने 62 ट्रेनों के रद्द होने की निकाली सूची

List of Cancelled Trains: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बुरी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बढ़ते हुए कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग डेट्स पर 62 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की हैं. पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railways) के अधिकारियों ने इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जिनके फेरे कम किए गए हैं. यह व्यवस्था फरवरी तक जारी रहेगी. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिन ट्रेनों की मांग कम है, उन्हें रद्द किया गया है. जबकि, कुछ ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए हैं. 

इन ट्रेनों को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक किया गया रद्द

12583-लखनऊ जं.-आनंद विहार टर्मिनल, 12584 आनंद विहार टर्मिनल लखनऊ जं. एक्सप्रेस और 12595 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 

रद्द की गई ट्रेनों की सूची

12596 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक
15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक
15059 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक
15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक
15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक
15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
12538/37 प्रयागराज रामबाग से मुजफ्फरपुर 2 दिसंबर से 8 जनवरी तक
12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक

Advertisement

रद्द की गई अन्य ट्रेनें:

12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक
14213 वाराणसी जंक्शन-बहराइच एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक
14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक
14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 28 फरवरी तक
14524 अंबाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक 
14615 लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक
14616 अमृतसर लालकुआं एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 22 फरवरी तक 
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 2 मार्च तक 
14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Tiger Fear: बांधवगढ़ से लगे इलाके में मादा बाघ का खौफ, ग्रामीणों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

Advertisement

विभिन्न तिथियों पर रद्द रहने वाली अन्य ट्रेनें हैं:

12529/30 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12571/72 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस, 15035/36 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस, 15054/53 छपरा लखनऊ जंक्शन. एक्सप्रेस, 15079/80 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 15119/20 देहरादून-बनारस, 15127/28 नई दिल्ली-बनारस, 15159/60 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, 25035/36 रामनगर-मुरादाबाद, 15025/26 आनंद विहार टर्मिनल-मऊ, 15074/73 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15076/75 शक्तिनगर-टनकपुर, 15903/04 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 15621/22आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या, 12523/24 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी, 15909/10 लालगढ़-डिब्रूगढ़, 11123/24 बरौनी-ग्वालियर, 11109/10 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन झाँसी-लखनऊ जंक्शन, 12180/79 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन, 13019/20 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस.

ये भी पढ़ें :- CG Primary School: भ्रष्ट डकार गए 15 करोड़ रुपये, स्कूल भवन हुआ जर्जर, पेड़ के साए में पढ़ने को मजबूर हुए मासूम