India Foils Pak Drone-Missile Attack Live Updates:आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने 8 मई यानी गुरुवार की रात भारत के कई शहरों में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया, लेकिन भारत ने इसे नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि 7 और 8 मई की आधी रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान के इन हमलों को इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने निष्क्रिय कर दिया. अब भारत ने पाकिस्तान लाहौर में स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों के मलबे को अब भारत बरामद कर रहा है, ताकि पाकिस्तानी हमलों को साबित किया जा सके. पाकिस्तान के निशाने पर अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकाने शामिल थे.
(India Pakistan Attack News) पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी हमलों को तबाह कर दिया था. इसमें लगभग 100 आतंकी मारे गए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 24 मिसाइलों से हमले किए थे. इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को भी तबाह किया गया. यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट...
India Pakistan News LIVE: नौसेना ने पाकिस्तान में कई ठिकाने तबाह किए
पाकिस्तान में भारतीय नौसेना ने कई ठिकानों को तबाह किया है. अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई जारी है. भारत के आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) ने पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
Operation Sindoor, India Pakistan Attack News: स्पेशल ट्रेन से दिल्ली आएंगे खिलाड़ी
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को आईपीएल मैचा खेला गया था, जिसे पाकिस्तान से तनाव के चलते रद्द कर दिया था. अब दोनों टीमों के खिलाड़ी स्पेशल ट्रेन से दिल्ली लाए जाएंगे. एयरपोर्ट बंद होने के चलते ऐसा कदम उठाया गया है.
India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान जा सकते हैं सऊदी विदेश मंत्री
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अलजुबैर कल यानी शुक्रवार को पाकिस्तान जा सकते हैं. सऊदी विदेश मंत्री अभी भारत में हैं और वो विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिले थे. सऊदी अरब के मंत्री के इस दौरे को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
India Pakistan News LIVE: जम्मू प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज 9 मई को बंद, खुले रहेंगे मेडिकल कॉलेज
INDIA Vs PAK : मौजूदा स्थिति के मद्देनजर मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर जम्मू प्रांत में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान (निजी और सरकारी) कल 9 मई को बंद रहेंगे.
India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया
पाकिस्तान ने उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया.
India Pakistan News LIVE: पाकिस्तान में भारतीय नौसेना का एक्शन शुरू
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने कार्रवाई शुरू कर दी है. नौसेना कई ठिकानों को निशाना बनाया है.
India Pakistan News LIVE: दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) ने हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. सभी फ्लाइट सामान्य तरीके से चलेंगी. हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें.
India Pakistan तनाव पर क्या बोला अमेरिकी विदेश विभाग
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "...विदेश मंत्री का वास्तविक ध्यान इस बात पर है कि यह और न बढ़े. यह एक महत्वपूर्ण रूपरेखा रही है. यह दशकों से एक मुद्दा रहा है और आतंकवादी हमले के बाद पिछले कुछ हफ्तों में हमने जो देखा है, वह आश्चर्यजनक नहीं है, लेकिन बहुत निराशाजनक है. यह और न बढ़े और संवाद मौलिक रूप से महत्वपूर्ण था कि बातचीत होनी चाहिए, चुप्पी नहीं होनी चाहिए, और पिछले दो दिनों में दोनों देशों के विभिन्न नेताओं के साथ बातचीत में अमेरिका इस मुद्दे के केंद्र में था..."
India Pakistan Attack News Live: नौशेरा में पाकिस्तानी ड्रोन गिराए
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौशेरा सेक्टर (Naushera) में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हो रही है.
India vs Pakistan Live: दिल्ली में इंडिया गेट खाली कराया
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली में इंडिया गेट (India Gate) को खाली कराने का आदेश दिया है. यहां सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. इंडिया गेट पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
India-Pakistan Clash Live Updates: भारत की पाकिस्तान में बमबारी
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पाक पीएम शहबाज शरीफ के घर से 20 किमी दूर धमाके सुनाई दिए हैं. वहीं, भारत ने लाहौर, सियालकोट और कराची में बमबारी की है.
India-Pakistan Clash Live: पाक हमलों से कोई नुकसान नहीं
पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस (Indian Air Defense) ने इन्हें नाकाम किया है. पाकिस्तान आज कई सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तानी हमलों से कोई भी नुकसान नहीं हुआ है.
Operation Sindoor Live: भारत ने मार गिराए पाक के चार फाइटर जेट्स
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Defence System) ने पाकिस्तान के अब चार फाइटर जेट्स मार गिराए हैं. इनमें दो कल मार गिराए थे, जो जेएफ-17 (JF-17) थे. वहीं, आज दो एफ-16 फाइटर जेट्स को (F-16 Fighter Jets) मार गिराया है.
India-Pakistan Updates: एयरपोर्ट पर चेकिंग सुविधा बढ़ाई गई
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस, BCAS) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी, SLPC) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी
Operation Sindoor LIVE News पंजाब और जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद
पंजाब में स्कूल और कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज 10 बजे तक बंद रहेंगे.
इन एयरपोर्ट को किया बंद
लुधियाना, किशनगढ़, भुंटर हवाई अड्डे भी बंद किए गए. इन्हें NOTAM में शामिल किया गया है. इसके अलावा लुधियाना, कुल्लू एयरपोर्ट को भी NOTAM में शामिल किया है.
इस्लामाबाद में बड़ा धमाका
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बड़ा धमाका हुआ है. यह जगह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से 20 किमी दूर है.
गृह मंत्री ने CISF और BSF के डीजी से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डीजी सीआईएसएफ (DG CISF) और डीजी बीएसएफ (DG BSF) से बात की है. इसके अलावा सीआईएसएफ से देश के सभी एयरपोर्ट को सुरक्षित करने का निर्देश दिया है.
सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम
भारतीय सेना ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल करके निशाना बनाया था. लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारतीय सशस्त्र बलों ने उनके मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर से की बात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की. एस जयशंकर ने एक्स पर कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं. सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. किसी भी तरह की आक्रामकता को मजबूती से रोका जाएगा.
रक्षा मंत्री, पीएम मोदी की बैठकें
भारत की तीनों सेना प्रमुखों की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दिल्ली में बैठक की जा रही है. वहीं, पीएम मोदी एनएसए डोभाल के साथ बैठक कर रहे हैं और पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे मिसाइल हमलों को लेकर जानकारी ले रहे हैं.
धर्मशाला स्टेडियम से लोगों को बाहर निकाला
पाकिस्तान द्वारा भारत में मिसाइलों और ड्रोनों को दागे जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच रद्द होने पर लोगों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए, जिन्हें भारत की वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया और निष्प्रभावी कर दिया गया. बता दें कि पंजाब और दिल्ली का मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा था. धर्मशाला स्टेडियम से लोगों को बाहर निकाला गया है और पूरी तरह से अंधेरा किया गया है.
ऊधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
भारतीय एयर डिफेंस ने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया और उसकी आवाज सुनाई भी दी. आसमान में लाल रोशनी एंटी-ड्रोन गन से गोला बारूद कैप की इग्निशन है, और उसके बाद विस्फोट की आवाज़ एक सफल हिट का संकेत देती है.
पाकिस्तान से सटे इलाकों में ब्लैकआउट, छुट्टियां कैंसिल
राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, और जैसलमेर में ब्लैकआउट हो गया है. वहीं, पंजाब के जालंधर, गुरदासपुर में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया है. राजस्थान सरकार ने स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. राजस्थान, पंजाब में जम्मू में के अलावा कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
पाक से सटे राज्य हाई अलर्ट पर
पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट लागू कर दिया है. पाकिस्तान से सटे राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों को हाई अलर्ट (High Alert) पर रखा गया है.
PBKS and DC का IPL मैच रोका गया
पाकिस्तान के नापाक मिसाइलों और ड्रोन के हमलों के चलते धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को रोक दिया गया है. धर्मशाला में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जा रहा था. पाकिस्तान की ओर दागी जा रहीं भारत के सीमावर्ती इलाकों में मिसाइलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है.
पाकिस्तान ने दागीं आठ मिसाइलें
पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं थी, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने रोक दिया. जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. आसमान में चमक देखी गई.
मार गिराया पाकिस्तान का F-16
भारत ने पाकिस्तान का एफ-16 फाइटर जेट (F-16 Fighters Jet) मार गिराया है. इसके अलावा भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 सुदर्शन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया जा रहा है.
कुपवाड़ा-बारामुल्ल में भारत की जवाबी फायरिंग
अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान सेना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला (Kupwara and Baramulla) जिलों में नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर रही है. पाकिस्तान ने जम्मू में ठिकानों पर गोलाबारी की है, जिसका जवाब भारतीय वायु रक्षा तोपों ने जवाबी फायरिंग से दिया है.
अमृतसर में ब्लैकआउट
पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जम्मू संभाग के सांबा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और सायरन की आवाजें सुनी जा रही हैं.
जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश
जम्मू शहर और उसके आसपास के इलाकों में पूरी तरह से ब्लैकआउट (Blackout in Jammu) लागू हो गया है. भारतीय सेना (Indian Armed Forces) की जवाबी फायरिंग (Firing) चालू है. भारत के एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) ने पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल के हमले को नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान (Pakistan) ने जम्मू हवाई अड्डे को भी निशाना बनान की कोशिश की है.
पाकिस्तान की ओर से जम्मू में गोलाबारी
पाकिस्तान की ओर से जम्मू को निशाना बनाकर गोलाबारी की जा रही है. जवाब में भारतीय वायु रक्षा तोपें भी जवाबी फायरिंग कर रही हैं. इस दौरान जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और पूरे जिले में सायरन बज रहे हैं. वहीं, अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया है और सायरन बजने लगे हैं.
आतंकियों को राजकीय सम्मान देना पाकिस्तान में प्रथा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि जहां तक हमारा सवाल है, इन ठिकानों पर मारे गए लोग आतंकवादी थे. आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देना, शायद पाकिस्तान में एक प्रथा है.
आतंकवाद का गढ़ है पाकिस्तान
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कई उदाहरणों में सामने आई है. मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था. पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है. आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान ने रात में भारत के सैन्य ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान में कई ठिकानों पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पश्चिम भारत में ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की है. भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया है. वहीं, पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों पर गोलीबारी की है, जिसमें 16 लोगों की जान गई है. इनमें तीन महिला और 5 बच्चे शामिल हैं. पाक ने पुंछ में सिख समुदाय को भी निशाना बनाकर गुरुद्वारे पर गोलीबारी की है.
पाकिस्तान ने यूएनएससी वक्तव्य में दो बार टीआरएफ के जिक्र को रोका था. इससे साफ पता चलता है कि वह पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है. पाकिस्तानी नेता पाक से आतंक का रिश्ता मान चुके हैं. पाकिस्तान में धार्मिक ठिकानों पर आतंकियों को पनाह दी जाती है. भारत कई बार पाक के आतंक से जुड़े सबूत दे चुका है.
भारत का जवाब संतुलित है और बिना उकसावे वाला है. भारत की मंशा लड़ाई को आगे बढ़ाने की नहीं है. पाकिस्तान अगर कार्रवाई करेगा तो हम (भारत) जवाब देंगे. पाकिस्तान आतंक पर जवाबदेही से बचना चाहता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद थीं.
गुरदासपुर में ब्लैकआउट के आदेश (Blackout in Gurdaspur)
भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पंजाब के गुरदासपुर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा. गुरदासपुर डीसी ने दिए आदेश.
भारत की पाकिस्तान पर एक और कार्रवाई (Pakistani Movies, Web Series, Podcast)
(Pakistani Web Series and Movies Ban in India) भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक कार्रवाई की है. पाकिस्तान में बनी फिल्में, पॉडकास्ट और गाने नहीं दिखाए जाएंगी. इसके अलावा सभी ओटीटी पर पाकिस्तान की सीरीज नहीं दिखाई जाएंगी. भारत सरकार ने ओटीटी, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को आदेश दे दिया है.
पाकिस्तान के लिए एक और मुसीबत
भारत ने सलाल और रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार डैम (Baglihar Dam) के गेट खोले दिए हैं. कई दिन तक पानी रोकने के बाद भारत ने फिर पानी को छोड़ दिया है. जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद डैम में पानी बढ़ गया था. इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बता दें कि सलाल डैम के तीन और बगलिहार के तीन गेट खोले गए हैं.
बॉर्डर इलाकों पर भेजी जाएंगी अर्धसैनिक बलों की कंपनियां
पाकिस्तान से सटे बॉर्डर इलाकों पर अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां भेजी जाएंगी. इनमें सीआरपीएफ (CRPF), बीएसएफ (BSF), आईटीबीपी (ITBP), एसएसबी (SSB) शामिल हैं.
पाकिस्तान में शेयर मार्केट में गिरावट
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कराची के निकट भारत की सैन्य कार्रवाई की अफवाहों के बाद गुरुवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार (Pakistan Share Market) में छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई और एक घंटे के लिए कारोबार रोक दिया गया. हालांकि, ये अफवाहें निराधार थीं, लेकिन केएसई 100 सूचकांक कारोबार रोके जाने से पहले 6,948.73 अंक यानी 6.32 प्रतिशत गिरकर 1,03,060.30 अंक पर आ गया.
शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग
शाम साढ़े बजे ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.
भारतीय रक्षा उद्योग को बनाना है मजबूत ब्रांड
हमें भारतीय रक्षा उद्योग को एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड बनाना है. आज मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अपील करने आया हूं. ये अपील है एक मजबूत विश्व अग्रणी और अत्याधुनिक ब्रांड भारत का निर्माण करना, ताकि जब दुनिया के रक्षा बाजार में उत्पादों को लेकर देशों को संदेह हो तो वो ब्रांड इंडिया को चुनें. जब भी संदेह हो तो भारत को चुनें, ये हमारी USP होनी चाहिए.
रावलपिंडी में नुकसान
भारत की कार्रवाई से रावलपिंडी शहर में काफी नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि यहीं पर आज पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच भी होना था.
राजनाथ सिंह का आया बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव में सफल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोई भी निर्दोष नहीं मारा गया है. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को जिस सटीकता से अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था.
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर भारतीय सेना का बयान
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी क्षमता वाले तोपखाने की मदद से नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है. यहां भी, भारत को पाकिस्तान से मोर्टार और तोपखाने की आग को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश
पाकिस्तान की ओर से रात में ड्रोन और मिसाइलों के जरिए भारत में सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM ने इस सभी को हवा में मार गिराया. इसके जवाब में 8 मई की सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता वाली थी. यह विश्वसनीय रूप से पता चला है कि लाहौर में भारत ने एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है.