पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब... गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ है हमला 

Fake Viral Video: पाकिस्तान अपने झूठे दावों से बाज नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है, दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है. फैक्ट चेक में ये दावे झूठे निकले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fake Viral Video Gujrat Hazira port: भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है. उसने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की, जिसको भारतीय सुरक्षा प्रणाली ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है . इसी बीच सोशल मीडिया पर भारत के इलाकों में पाकिस्तान के सफल हमलों की अफवाहों का दौर चल पड़ रहा है. 

ऐसे ही दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला किया. लेकिन, पाकिस्तान के इस दावे की पोल खुल गई है. पीआईबी के फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह वीडियो फेक और दूसरी जगह की है.

Advertisement

पीआईबी के फैक्ट चेक में यह वीडियो फर्जी निकला है. पीआईबी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ खूब वायरल हो रहा है कि गुजरात के हजीरा पोर्ट पर हमला हुआ है. लेकिन यह इससे जुड़ा हुआ वीडियो नहीं है. यह वीडियो तेल टैंकर विस्फोट को दर्शा रहा है और 7 जुलाई 2021 का है. इस वीडियो को शेयर न करें.

Advertisement

पीआई फैक्ट चेक में एक और वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह जालंधर पर ड्रोन स्ट्राइक का वीडियो है. जबकि यह वीडियो फॉर्म फायर का है. इस वीडियो को शेयर न करने की अपील की गई है.

Advertisement

पाकिस्तान अपने झूठे दावों से बाज नहीं आ रहा है. उसने एक और वीडियो शेयर किया. सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में भारत पर मिसाइल हमला किया है. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया कि शेयर किया जा रहा वीडियो साल 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए विस्फोटक हमले का है. पाकिस्तानी हैंडल द्वारा फैलाए जा रहे प्रचार में न फंसें. केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.

ये भी पढ़ें भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान मार गिराए, ड्रोन और मिसाइल हमलों का दिया मुंहतोड़ जवाब

प्रायोजित प्रोपेगेंडा की आ सकती है बाढ़

फेक वीडियो के बारे में पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आने वाले दिनों में आपके सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से प्रायोजित प्रोपेगेंडा की बाढ़ आ सकती है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप हर जानकारी को सावधानीपूर्वक जांचें और उसकी सत्यता की पुष्टि करें. यदि आपको कोई संदिग्ध या भ्रामक सामग्री दिखाई दे, विशेष रूप से भारतीय सशस्त्र बलों या वर्तमान हालात से जुड़ी, तो तुरंत पीआईबी फास्ट चेक को सूचित करें. 

ये भी पढ़ें Train Cancelled:  भारत-पाक‍िस्‍तान तनाव के बीच कई ट्रेनें रद्द, कुछ का समय भी बदला, देखें लिस्ट  

ये भी पढ़ें भारत और पाकिस्तान के बीच में हम नहीं पड़ेंगे... दो देशों के तनाव के बीच अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति का आया बड़ा बयान 

Topics mentioned in this article