India Pakistan Ceasefire Violation: विदेश मंत्रालय ने कहा- यह घुसपैठ बेहद निंदनीय, पाकिस्तान इनके लिए जिम्मेदार

India Pakistan Ceasefire Violation: विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर

India Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान द्वारा सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते का उल्लंघन करने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस ब्रीफिंग हुई. जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे. सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं."

Advertisement

सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए : विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं."

Advertisement
Advertisement

वहीं नगरोटा में सेना की एक इकाई पर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली है. संतरी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं, लेकिन प्रारंभिक संपर्क के बाद कोई और संपर्क नहीं हुआ. घटना में आगे की जांच जारी है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

पाकिस्तान द्वारा सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते का उल्लंघन करने पर रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौर (सेवानिवृत्त) ने कहा, "इससे पता चलता है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जिस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता. अब भारत को जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है. भारत को अब जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए और पाकिस्तान की सैन्य संपत्तियों को नष्ट करना चाहिए ताकि उन्हें एहसास हो कि वे किससे निपट रहे हैं."

यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की नापाक हरकत, यहां सुनाई दिए धमाके

यह भी पढ़ें : India Pakistan Conflict: भारत की सैन्य शक्ति पाकिस्तान पर भारी, हर मोर्चे पर दुश्मन फेल

यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: भारत-पाक के बीच सीजफायर, गोलीबारी-सैन्य कार्रवाई बंद करेंगे: विदेश सचिव

यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ