India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के कुछ ही घंटों में पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आयी. भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने फिर से अपने नापाक इरादे स्पष्ट कर दिए. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार रात करीब आठ बजे तेज धमाके हुए और पाकिस्तान की ओर से ड्रोन आते दिखे. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाके सुनाई दे रहे हैं. उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया. धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है. ऐसे में पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के बीच जम्मू प्रशासन ने ब्लैकआउट कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं.
फिर से ब्लैक आउट
श्रीनगर में बहुत बड़ा हमला हुआ है. फिरोजपुर में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. बाड़मेर शहर में भी पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. वहीं उमर अब्दुल्ला ने दूसरे पोस्ट में कहा कि यह कोई युद्ध विराम नहीं है. श्रीनगर के बीचों-बीच में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है. वहीं LoC पर पाकिस्तान रेंजर कर रहे फायरिंग, BSF करारा जवाब दे रही है. मोगा में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. जम्मू में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. पठानकोट में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.
पूरे कच्छ में एक बार फिर ब्लैकआउट घोषित किया गया है. बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, हनुमानगढ़ में बिजली बंद कर दी गई है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट किया, "कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं. कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं." इसके साथ ही नगरोटा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका. धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है. कठुआ में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. सायरन की आवाज़ें सुनी गई हैं.
अमृतसर के जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ब्लैकआउट के लिए तैयार रहें. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "प्रिय नागरिकों, चूंकि संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं, इसलिए हम आज अलर्ट पर रहेंगे. जरूरत पड़ने पर हम ब्लैकआउट का पालन करेंगे. मैं सभी को सलाह देता हूं कि जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट लागू होने के लिए तैयार रहें और घर के अंदर रहें. कृपया पटाखे न फोड़े. हमने यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए कृपया घबराएं नहीं."
आज ही बनी थी सहमति
सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर कमोडोर रघु आर नायर ने कहा, "समुद्र, हवा और जमीन पर सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने के लिए सहमति बन गई है. भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेनाओं को इस सहमति का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी है. भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है. भारत ऐसा करना जारी रखेगा."
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: भारत-पाक के बीच सीजफायर, गोलीबारी-सैन्य कार्रवाई बंद करेंगे: विदेश सचिव
यह भी पढ़ें : India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारतीय सेना ने खोली पाकिस्तान की पोल
यह भी पढ़ें : Mother's Day 2025: 'बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती', मदर्स डे के बारे में जानिए सबकुछ
यह भी पढ़ें : India Pakistan Attack: यह नया भारत है! CM मोहन यादव ने कहा- 'कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं'