पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, कई मिसाइलें दागीं, एयर डिफेंस सिस्टम भी किया तबाह

India Pak War: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अब भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कड़ा जवाबी हमला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

India Pakistan War: पाकिस्तान के उकसावे का अब भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. पंजाब, राजस्थान और जम्मू में पड़ोसी देश की ओर से किए गए ड्रोन अटैक के बाद अब खबर है कि भारत ने पाकिस्तान की ओर कई मिसाइलें दागीं हैं. 
सूत्रों के अनुसार, लाहौर और इस्लामाबाद भारतीय मिसाइलों की जद में हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान का दिल कहे जाने वाले उसके दो शहरों पर सबसे जोरदार हमला किया है. 

बता दें कि जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई. लिहाजा भारत की ओर से भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में भारी तबाही हुई है. भारत के टारगेट पर लाहौर और इस्लामाबाद तक है.

AWACS तबाह 

भारत ने पाकिस्तान के पंजाब में उसके एयर वॉर्निंग सिस्टम (AWACS) सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. पाकिस्तान के तीन बड़े शहर कराची, इस्लामाबाद और लाहौर भारत की जवाबी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार जिस प्रकार पाकिस्तान ने भारत में जम्मू से लेकर राजस्थान और पंजाब में भारतीय शहरों को निशाना बनाने का प्रयास किया, उसके बाद भारत ने यह पलटवार किया है.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हाईटेक फाइटर जेट F-16 और जेएफ 17 को भी मार गिराया है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में उनके अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-16  को मार गिराया गया है. JF 17 को सेना ने एक दिन पहले भी मार गिराया था. आज एक और जेएफ-17 फाइटर जेट को मार गिराया गया.

Advertisement

हालात बेहद तनावपूर्ण

कश्मीर में एलओसी पर भी हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. कश्मीर के श्रीनगर से हमारे रिपोर्टर मुकेश सेंगर के अनुसार, पूरा शहर ब्लैकआउट है. कुपवाड़ा, उरी और बारामूला में पाकिस्तान की तरफ लागतार गोलीबारी की जा रही है. भारत की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. एलओसी के आसपास जितने भी शहर और कस्बे हैं, वहां लोगों को सुरक्षित स्थानों और बंकर में जाने की अपील की गई है.
 

यह भी पढ़ें- CG Board Class 10th-12th Results 2025: 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार तो 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, QR Code से चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम

Advertisement
Topics mentioned in this article