14 खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मिली मंजूरी,कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने केंद्र के फैसले को बताया ऐतिहासिक

Modi Government Increased MSP: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खरीफ की फसलों की MSP बढ़ाने का ऐलान किया. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने धान का MSP बढ़ाकर 2300 रुपये किया गया है, जिसमें 117 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. बता दें,दूसरी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज मोदी सरकार द्वारा 5 बड़े फैसले लिए गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फाइल फोटो

14 Kharif Crop MSP Increased: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विपणन सत्र 2024-25 के लिए सभी आवश्यक खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है. मोदी सरकार किसानों को बड़ी सौगात देते हुए खरीफ की 14 फसलों की MSP बढ़ाई दी है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खरीफ की फसलों की MSP बढ़ाने का ऐलान किया. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने धान का MSP बढ़ाकर 2300 रुपये किया गया है, जिसमें 117 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है.

मोदी सरकार ने विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके. पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि तिलहन और दालों के लिए की गई है.

14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने का किया ऐलान

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान करते हुए कहा कि खरीफ सीजन शुरू हो रहा है, किसानों को प्राथमिकता देते हुए 14 फसलों पर MSP कैबिनेट ने अप्रूव किया है. सरकार का मानना है कि MSP कम से कम 1.5 गुना होनी चाहिए. धान का नया MSP 2300 रुपए किया गया है. इसमें 117 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 2013-14 में धान की MSP 1310 रुपए थी. 

माना जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार इन फसलों के लिए उच्च एमएसपी की पेशकश करके अनाज जैसे दालों व तिलहन और पोषक अनाज/श्री अन्न के अलावा अन्य फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है. 

खरीफ की इन फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी?

केंद सरकार ने खरीफ फसलों में शामिल 14 फसलों की एमएसपी में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है. इनमें कपास की MSP 7121 रुपए की गई है. इसमें 501 रुपए बढ़ाया गया है. 2013-14 में कपास की MSP 3700 रुपए थी. इसी तरह रागी की MSP 4290 रुपए, मक्के की MSP 2225 रुपए, मूंग की 8682 रुपए की गई है.

Advertisement
तूअर दाल की MSP 7550 रुपए की गई है. उरद दाल की नई MSP 7400 और मूंगफली के तेल की MSP 6783 रुपए की गई है. इसके साथ ही दो लाख गोदाम बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है.

पिछले एक दशक में बढ़ी 14 खरीफ फसलों की खरीद

गौरतलब है 2004-05 से 2013-14 की अवधि के दौरान, खरीफ विपणन सीजन के अंतर्गत आने वाली 14 फसलों की खरीद 4,675.98 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) थी, जबकि 2014-15 से 2023-24 की अवधि के दौरान, इन फसलों की खरीद 7,108.65 एलएमटी थी. 

कुल खाद्यान्न उत्पादन 3288.6 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान

वर्ष 2023-24 के लिए उत्पादन के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 3288.6 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) होने का अनुमान है, और तिलहन उत्पादन 395.9 एलएमटी को छू रहा है. वर्ष 2023-24 के दौरान चावल, दालों, तिलहनों और पोषक अनाज/श्री अन्न तव कपास का खरीफ उत्पादन क्रमशः 1143.7 एलएमटी, 68.6 एलएमटी, 241.2 एलएमटी, 130.3 एलएमटी तथा 325.2 लाख गांठ होने का अनुमान है.

Advertisement
मोदी सरकार के 14 खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने की मंजूरी ऐतिहासिक करार देते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार अन्नदाताओं के सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 खरीब फसलों की एमएसपी बढ़ाने का फैसला ऐतिहासक

 मोदी सरकार एमएसपी बढ़ाए जाने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है.

ऐतिहासिक निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा

उन्होंने आगे कहा कि, एमएसपी में सबसे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी तिलहन और दालों के लिए की गई है. धान फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 117 रुपए की वृद्धि के साथ 2300 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने दिया इस्तीफ़ा, रायपुर से सांसद चुने जाने के बाद छोड़ा मंत्री पद