Budget 2024 Big Announcements For Bihar And Andhra Pradesh: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को बजट पेश किया. इस बार के बजट में सरकार (Modi Government) का खास ध्यान पूर्वी भारत के राज्यों के विकास पर केंद्रित है. इसके साथ देश के अति पिछड़े राज्यों के विकास को लेकर भी इस बजट में वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की हैं. इस बजट में वित्त मंत्री ने 'पूर्वोदय स्कीम' की घोषणा की है, जिसके जरिए पूर्वी भारत (Eastern India) को चमकाने की सरकार की योजना है. वित्त मंत्री की तरफ से देश के पूर्वी राज्यों के विकास को सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की गई है.
केंद्र सरकार ने बिहार (Bihar), झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) जैसे पूर्व के राज्यों के विकास के लिए पूर्वोदय स्कीम की घोषणा की है. इसके तहत मानव संसाधन विकास, बुनियादी विकास पर ध्यान दिया जाएगा.
बिहार के लिए तीन एक्सप्रेस वे समेत औद्योगिक कॉरिडोर
पूर्वी क्षेत्र में शामिल बिहार से विशेष राज्य के दर्जे की मांग लंबे अरसे से की जा रही है. इस योजना में उसके लिए कई सौगातें दी गई हैं. इसके साथ ही अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया में औद्योगिक केंद्र बनाया जाएगा. सांस्कृतिक केंद्रों को आधुनिक आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. इस मॉडल को 'विकास भी विरासत भी' का नाम दिया जाएगा. इसके अलावा रोड कनेक्टिविटी भी बढ़ाया जाएगा. इसके तहत पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया-राजगीर-वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा.
पावर प्लांट, एयरपोर्ट और धार्मिक कॉरिडोर भी बनेंगे
इसके अलावा बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल भी बनाया जाएगा. इसके लिए 26000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार ने काशी की तर्ज पर बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर कॉरिडोर का निर्माण करने का फैसला किया है.
इसके साथ ही बिहार को एक और सौगात दी गई है. यहां 2400 मेगावाट की क्षमता का पावर प्लांट का निर्माण पीरपैंती में 21400 करोड़ की लागत से किया जाएगा. न्यू एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज भी बिहार में बनाए जाएंगे. कैपिटल निवेश के लिए भी बिहार को मदद किया जाएगा.
आंध्र प्रदेश के लिए मोदी सरकार का खुला पिटारा
इसके साथ ही इस बजट में आंध्र प्रदेश के विकास के लिए भी सरकार ने अपना पिटारा खोलते हुए कई सौगातों की घोषणाएं की है. राज्य में राजधानी की जरूरत को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार राज्य को अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से सहयोग देगा. इस वित्त वर्ष में 15000 करोड़ रुपये इसके लिए व्यवस्था की गई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि पोलावरम सिंचाई परियोजना को भी सरकार पूरा करने जा रही है.
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश पुनर्गठन एक्ट के तहत विशाखापत्तनम-चेन्नई औद्योगिक गलियारे में कोप्पर्थी क्षेत्र और हैदराबाद-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे में ओरवाकल क्षेत्र में विकास के लिए फंड दिया जाएगा. रायलसीमा, प्रकाशम, उत्तरी तटीय आंध्र के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें - Budget 2024: वित्त मंत्री सीतारमण के बजट से आपको क्या मिला ? जानिए 12 प्वाइंट में सबकुछ
यह भी पढ़ें - Budget 2024: वित्त मंत्री ने पिटारे से बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खोले भंडार, जानें किस राज्य को क्या मिला?