महाकुंभ में शामिल हुए गौतम अदाणी, संगम तट पर की पूजा, अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद

Mahakumbh 2025 : महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ में शामिल हुए गौतम अदाणी, संगम तट पर की पूजा, अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद

Gautam Adan in Maha Kumbh : अदाणी ग्रुप के चेयरमैन और देश के बड़े उद्योगपति गौतम अदाणी मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल हुए. इस दौरान गौतम अदाणी ने संगम तट पर पूजा-अर्चना की और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चल रही महाप्रसाद सेवा में भी योगदान दिया. गौतम अदाणी ने संगम पर विधि-विधान से पूजा की. पूजा के बाद गौतम अदाणी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मां गंगा का आशीर्वाद लिया. उत्तर प्रदेश में विकास के असीमित अवसर हैं. राज्य के विकास में अदाणी ग्रुप अहम भूमिका निभाएगा. 

महाकुंभ में अदाणी ने बनाया महाप्रसाद

महाकुंभ में पहुंचकर गौतम अदाणी ने इस्कॉन के सहयोग से चल रहे महाप्रसाद किचन का दौरा किया. इस किचन में हर दिन हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है. इसके बाद गौतम अदाणी ने खुद अपने हाथों से महाप्रसाद बनाया और सेवा में भाग लिया. जानकारी के लिए बता दें कि अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की तरफ मिलकर महाप्रसादी सेवा चलाई जा रही. ऐसे में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक हर दिन लगभग 40 हजार से ज़्यादा श्रद्धालुओं को भोजन कराया जा रहा है. इस दौरान करीब डेढ़ सौ वालंटियर महाप्रसाद बनाने और वितरण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

गौतम अदाणी ने महाप्रसाद किया ग्रहण

महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ की. जौनपुर से आए अंकित मोदनवाल ने कहा कि गौतम अदाणी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. महाप्रसाद निशुल्क है. इसकी गुणवत्ता भी बेहतरीन है. जमशेदपुर से आए एक अन्य श्रद्धालु ने कहा,

Advertisement

❝ इस्कॉन और अदाणी ग्रुप इस भंडारे को बहुत अच्छे तरीके से चला रहा है. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क बेहतरीन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.❞

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

•  Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया पर खुली पोल

• प्रयागराज महाकुंभ का हुआ आगाज ! पहले दिन कितने श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

• महाकुंभ में जाने से पहले जानिए, क्या है सही रूट ? कब होंगे कौन-से धार्मिक कार्यक्रम

Topics mentioned in this article