संगम घाट पर पूजा के बाद गौतम अदाणी ने कहा- अद्भुत अनुभव, देखें तस्वीरें

Maha Kumbh 2025 : अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संगम घाट पर पूजा के बाद गौतम अदाणी ने कहा- अद्भुत अनुभव, देखें तस्वीरें

Gautam Adani in Maha Kumbh : अदाणी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अदाणी को प्रयागराज में 'महाकुंभ 2025' के भव्य आयोजन में पहुंचे. इस दौरान गौतम अदाणी ने महाकुंभ मेला में इस्कॉन मंदिर के शिविर का दौरा किया. इस दौरान उनकी पत्नी प्रीति अदाणी भी मौजूद रहीं. स्वागत के बाद गौतम अदाणी को महाप्रसाद बनाते हुए देखा गया. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को महाप्रसाद वितरित किया. उसके बाद गौतम अदाणी ने पत्नी प्रीति अदाणी के साथ 'संगम घाट' पर पूजा-अर्चना की. वहीं, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया. इस दौरान गौतम अदाणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 

❝ मैं प्रयागराज की धरती पर आया हूं और यहां आना अद्भुत अनुभव रहा है. यहां के अनुभव को शब्दों में नहीं बताया जा सकता है. महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता को शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता है. मैं सभी भारतीयों की ओर से PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के प्रबंधन के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन, खास तौर से पुलिसकर्मियों और स्वच्छता कर्मचारियों को भी धन्यवाद देता हूं. मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है. ❞ - गौतम अदाणी 

अपने बेटे जीत अदाणी की शादी को लेकर गौतम अदाणी ने कहा कि जीत की शादी 7 फरवरी को है. हमारा कार्यक्रम आम लोगों की तरह है. उनकी शादी बेहद साधारण और पूरे पारंपरिक तरीकों से होगी.

Advertisement

महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लेने के बाद गौतम अदाणी ने खुद भी प्रसाद ग्रहण किया. महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं ने अदाणी ग्रुप और इस्कॉन की इस पहल की खूब तारीफ की. जौनपुर से आए अंकित मोदनवाल ने कहा कि गौतम अदाणी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. महाप्रसाद निशुल्क है. इसकी गुणवत्ता भी बेहतरीन है. जमशेदपुर से आए एक अन्य श्रद्धालु ने कहा,

Advertisement

❝ इस्कॉन और अदाणी ग्रुप इस भंडारे को बहुत अच्छे तरीके से चला रहा है. यहां हर दिन हजारों श्रद्धालुओं को निशुल्क बेहतरीन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.❞

Advertisement

अदाणी समूह इस साल इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है. इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण कर रहा है. परिसर में 'अदाणी महाप्रसाद' का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ लगी हुई है.

Topics mentioned in this article