Delhi को पूर्ण राज्य का दर्जा… केजरीवाल ने जेल से दीं 6 गारंटियां, सुनीता ने INDIA रैली में पढ़ा संदेश

Kejriwal gave 6 Guarantees: सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से 6 चुनावी गारंटियां भिजवाई. जिस के तहत पूरे देश में 24 घंटे बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल के साथ-साथ सीएम ने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की गारंटी दीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दिलली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को कथित शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Case) में ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अरविंद के गिरफ्तारी के विरोध में I.N.D.I.A गठबंधन के दिग्गज नेता एक साथ एक मंच पर जुटे और दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महारैली का आयोजन किया. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने सीएम का जेल से भेजा हुआ संदेश पढ़ा. पत्नी सुनीता के जरिए अरविंद केजरीवाल ने जेल से 6 चुनावी गारंटियां भिजवाई.

सीएम केजरीवाल के जेल से भेजे हुए संदेश में लिखा था- 

मेरे प्यारे देशवासियों, मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा हूं और ना ही किसी को हराने या जीताने के लिए कह रहा हूं. मैं 140 करोड़ देशवासियों से देश को महान बनाने की बात कर रहा हूं. आज भी हमारा देश गरीब क्यों है? यहां जेल में बहुत समय सोचने को मिलता है. आज भारत माता दुखी हैं कराह रही हैं. आज जब लोग बिना इलाज के महंगाई में मर जाते हैं, बिजली कट लगते हैं तो भारत माता बेबस हो जाती हैं. उसके ऊपर कुछ लोग लच्छे दार बातें करते हैं, ऐसे लोगों से भारत माता को नफरत है.

अरविंद केजरीवाल

देशवासियों के लिए जेल से अरविंद केजरीवाल की 6 गारंटी

1. देशभर में बिजली कटौती नहीं होगी यानी कि पूरे देश में 24 घंटे दी जाएगी बिजली

2. देशभर में गरीबों के लिए बिजली मुफ्त होगी.

3. हर गांव में एक अच्छा स्कूल होगा जहां समाज के सभी वर्गों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.

4. हर गांव में एक मोहल्ला क्लिनिक होगा और हर जिले में सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल होगा.

5. किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक, अच्छा न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा.

6. आखिरी गारंटी- दिल्ली को पूर्णृ राज्य का दर्जा. 

ये भी पढ़े: दिल्ली में AAP की महारैली, एक मंच पर जुटेंगे राहुल-सोनिया समेत I.N.D.I.A के नेता

Topics mentioned in this article