बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का निधन, कई दिनों से थे बीमार

Bihar: सुशील मोदी का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल इसी साल समाप्त हुआ था लेकिन बीजेपी ने उन्हें दुबारा राज्यसभा भेजने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Breaking News: बिहार के पूर्व सीएम सुशील मोदी का हुआ निधन

बिहार (Bihar) से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है. बिहार के डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी (Sushil Modi) का निधन हो गया है. वो कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बिहार बीजेपी (BJP) के नेता सुशील मोदी को भाजपा का संकटमोचन कहा जाता था. बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में उनका कद बहुत बड़ा माना जाता था.

बीजेपी ने नहीं बनाया दुबारा उम्मीदवार

इसी साल सुशील मोदी का राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल समाप्त हुआ था लेकिन बीजेपी ने उन्हें दुबारा राज्यसभा भेजने के लिए अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था. 

सुशील मोदी का कद बिहार भाजपा में बहुत ही बड़ा था. नीतीश कुमार से उनकी दोस्ती भी बड़ी गहरी थी. नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जोड़ी बिहार में काफी समय तक सरकार में रही और इन दोनों ने मिलकर लालू यादव को सत्ता से दूर रखा था.

देश के बड़े नेताओं ने जताया शोक

उनकी मृत्यु पर देश के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और कहा बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया.

Advertisement

वहीं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा उन्होंने बिहार में पार्टी को मजबूत और लोकप्रिय बनाने के लिए काफी मेहनत की थी.

Advertisement

वहीं उनके निधन पर तेजस्वी यादव ने भी शोक जताया है. तेजस्वी ने कहा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता आदरणीय श्री सुशील कुमार मोदी जी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं.

Advertisement

Topics mentioned in this article