नीरज चोपड़ा ने बनाया नया कीर्तिमान, पहली बार 90 मी. दूर फेंका भाला; चाचा बोले- लगातार सुधार हो रहा...

Doha Diamond League:  ओलंपिक पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और खुशखबरी दी है. 90 मीटर का थ्रो किया है. उनके चाचा भीम चोपड़ा ने NDTV से बात करते हुए कहा कि यह अच्छी बात है कि उसके खेल में लगातार सुधार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Neeraj Chopra : दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को जो कर दिखाया वो पहली बार किया है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का थ्रो किया है. इस थ्रो के साथ उन्होंने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. बता दें, नीरज ने तीसरी बार में 90.23 मी. की दूरी पर भाला फेंका है. इस नए रिकॉर्ड के साथ वो इतिहास के 25वें और पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं. वहीं, अभी-भी पहले नंबर  जर्मनी के जूलियन वेबर हैं. वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मी. की दूरी तय की...

जूलियन वेबर ने जीता गोल्ड

नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर दूरी का भाला फेंका है. वहीं,जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया . जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर दूरी का भाला फेंककर लीग में पहले पायदान पर बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement

नीरज पहले प्रयास में  88.44 मी. दूरी तय करते हुए प्रतियोगिता में टक्कर देते रहे. लेकिन दूसरे प्रयास में भी स्कोर में कोई बढ़ोतरी नहीं दिखी. लेकिन तीसरे प्रयास में ट्रैक में आते ही एक नए अंदाज में दिखे. इस बार भाला फेंक के लोगों के दिल में जगह बना ली.  

Advertisement

राहत महसूस कर रहे- चाचा

इस खास मौके पर नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने NDTV से बात की.  चाचा की खुशी का ठिकाना नहीं था. वो नीरज के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा नीरज का खेल पूरा गांव देख रहा है... हम सब काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं.  90 मी. की दूरी पार करने पर गांव में सभी लोग खुश हैं. खास बात ये है कि अब नीरज के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है.  

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य को ज्ञानपीठ पुरस्कार से किया सम्मानित, 22 भाषाओं में हैं पारंगत: CM योगी ने दी बधाई

ये भी पढ़ें- मऊगंज में अब ऐसे होगा 'क्राइम कंट्रोल', पुलिस विभाग ने दी पांच नई चौकियों की सौगत; इतने थाने भी बनेंगे