Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र में लगातार तीसरी बार 100 से अधिक सीट जीतकर नंबर-1 पार्टी बनकर उभरी भाजपा के लिए एक बार महाराष्ट्र में सत्ता दूर की कौड़ी साबित हो सकती है.भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव 2024 में सर्वाधिक 132 सीट, शिवसेना (शिंदे) ने 57 सीट और एनसीपी (अजीत) ने 41 सीट जिता कर बड़ा जनादेश दिया है, बावजूद इसके अगर एनडीए कल तक मुख्यमंत्री चुनने में विफल रही तो सरकार का गठन मुश्किल हो जाएगा.
अब बीना विधानसभा सीट पर होगा उपचुनाव? कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे दे सकती हैं इस्तीफा!
इस चुनाव एनडीए ने बहुमत से 90 सीट ज्यादा हासिल किए
गौरतलब है महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत के आकंड़े से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठन यानी एनडीए को 90 सीट ज्यादा हासिल किए हैं. 288 सीटों वालाी महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी के पास 145 विधानसभा सदस्यों का होना अनिवार्य है, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने सहयोगी पार्टियों के साथ कल 235 सीट जीतने में सफल रही है.
नए सीएम को लेकर NDA घटक दलों में बैठकों का दौर जारी
महाराष्ट्र के अगले सीएम को लेकर एनडीए के विभिन्न घटक दलों में बैठकों का दौर जारी है.मुख्यमंत्री पद पर एकमत होने के लिए बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और अजित पवार के बीच बातचीत चल रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि एनडीए के घटक और एनसीपी प्रमुख अजित पवार पूर्व सीएम और मौजूद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस क मुख्यमंत्री बनाए जाने के पक्ष में हैं. अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं.
नकल पर नकेल की बड़ी तैयारी, पेपरलीक माफियाओं को याद आएगी नानी, MP सरकार बदल रही है अंग्रेजों का कानून
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे को क्यों मनाया जा रहा है
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र में BJP ने शिंदे को 'ना' कहने का मन बना लिया है. महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आई है. अगर महायुति को मामूली बहुमत मिलता तो शायद शिंदे को सीएम पद से हटाना ज्यादा मुश्किल था, लेकिन बीजेपी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है और सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते मुख्यमंत्री की कुर्सी फडणवीस के पाले में जा सकती है.इसलिए एनडीए सीएम शिंदे को मनाने में जुटी है.
Premanandji Maharaj: कौन हैं वृंदावन वाले 'प्रेमानंदजी' महाराज? 5 ऐसी बातें, जो नहीं जानते होंगे आप?
रात 12 बजे खत्म हो रहा वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल
उल्लेखनीय है महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन कल यानी 26 नवंबर रात 12 बजे से पहले करना होगा वरना प्रदेश में राष्ट्रपति लगना तय है. हालांकि अगर आज महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाता है तो महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री की ताजपोशी के लिए कल का पूरा दिन शेष हैं, लेकिन अगर मुख्यमंत्री के चुनाव में देरी होती है, तो महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण दोनों का टलना तय है.
सीएम पद के मुद्दे को लेकर बैठक करने दिल्ली पहुंचे फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नंबर वन चल रहे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सोमवार शाम को दिल्ली में देखे गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि फडणवीस मुख्यमंत्री पद के मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक करने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम फडणवीस केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं.उनके गृह मंत्री अमित शाह की मंगलवार को मुंबई की संभावित यात्रा से पहले मुंबई लौटने की उम्मीद है.