Delhi Metro Plans for Rakhi 2024: इस साल रक्षा बंधन (Rakshabandhan) का त्योहार 19 अगस्त, सोमवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा. इसी दिन हिन्दू पंचांग (Hindu Panchang) का सावन (Sawan) का महीना भी समाप्त हो जाएगा. इसको लेकर सरकार और रेल ने कई खास तैयारियां पहले से ही कर रखी है. इसी तरह, दिल्ली (Delhi) के लोगों की दड़कन माने जाने वाली मेट्रो के लिए कुछ खास प्लानिंग की गई है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने रक्षा बंधन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्रियों को एक सहज यात्रा अनुभव की गारंटी देने के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं. मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की अनुमानित संख्या में वृद्धि को संभालने के लिए दिल्ली मेट्रो के पास अपने मार्गों पर तैनात करने के लिए अधिक स्टैंडबाय ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी.
इन चीजों की बढ़ाई जाएगी संख्या
दिल्ली मेट्रो रक्षा बंधन के दिन अपनी सभी व्यस्त रूटों पर स्टैंडबाय ट्रेन खड़ी करेगा. इसके साथ, DMRC रणनीतिक स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की भी तैयारी में है. अधिकारियों के अनुसार, बढ़ती मांग को संभालने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लाया जाएगा और यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अधिक टिकट काउंटर खोले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- Europe की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा 'एक पेड़ मां के नाम' का संदेश, पूर्व विधायक पारुल ने ऐसे किया ये कारनामा
ऐसे ले सकते है दिल्ली मेट्रो के लिए टिकट
DMRC ने यात्रियों की ट्रैफिक को कम करने के लिए DMRC मोमेंटम 2.0 ऐप, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली और ऐमेजोन जैसे कई डिजिटल चैनलों का यूज करके ऑनलाइन QR टिकट खरीदने का आग्रह किया है. टिकट काउंटरों पर लाइन में खड़े होने से बचने के लिए यात्रियों को ग्राहक सेवा केंद्रों पर नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड या स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा. सभी मेन मेट्रो स्टेशनों पर अतिरिक्त सहायता के लिए गार्ड और ग्राहक सुविधा एजेंट (सीएफए) तैनात किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :- Naxal News: कभी नक्सली बनकर वर्दीधारियों के बने थे दुश्मन, अब पुलिस में शामिल होकर करेंगे देश की सेवा