Delhi CM Oath ceremony : आज का दिन दिल्ली के लिए काफी खास रहा. देश भर की सियासत का केंद्र रहने वाले दिल्ली की कमान अब नई सीएम रेखा गुप्ता के हाथ सौंप दी गई है. सीएम पद की शपथ लेते ही, वो दिल्ली की चौथी महिला सीएम भी बन गईं. गुरुवार को रामलीला मैदान में उनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गजों की मौजूदगी रही. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए.
दिल्ली सरकार के ये हैं छह मंत्री
दिल्ली में बीजेपी सरकार का गठन हो चुका है. सीएम रेखा गुप्ता के साथ अन्य छह मंत्रियों ने भी दिल्ली के विकास को रफ्तार देने की शपथ ली है. सीएम फेस की रेस में खबरों में सबसे आगे रहने वाले दिल्ली के चर्चित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने सबसे पहले शपथ ली है. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल का धूल चटाकर प्रवेश वर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ है. इसके बाद दूसरा नाम आशीष सूद का है, उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली. आशीष सूद जनकपुरी से विधायक हैं. वह दिल्ली में पंजाबी वर्ग का बड़ा चेहरा हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को बताया रेत चोर और शराब माफिया, बोले- 'मैं होता तो कांग्रेसियों की बजाता बारह'
मनजिंदर, रविंद्र, कपिल और पंकज ने भी ली शपथ
बीजेपी की टीम में सिख समुदाय का बड़ा चेहरा कहे जाने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा तीसरे नंबर पर शपथ ली, मनजिंदर राजौरी गार्डन से विधायक हैं. वहीं, इनके बाद युवा चेहरा रविंद्र इंद्राज का नाम भी मंत्री पद की शपथ लेने वालों की लिस्ट में शामिल रहा. रविंद्र पहली बार विधायक बने हैं. कपिल मिश्रा दिल्ली के करावल नगर से विधायक हैं. उनकी पहचान हिंदू और पूर्वांचली नेता की है. वह दूसरी बार करावल नगर से विधायक बने हैं, जबकि पंकज कुमार सिंह दिल्ली के विकासपुरी से विधायक हैं. वह पेशे से दांत के डॉक्टर हैं. उनकी पहचान पूर्वांचली नेता के तौर पर होती है. उनके साथ बिहार फैक्टर भी जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- CG Panchayat Poll : मतदान केंद्रों पर जुटने लगी भीड़, युवा मतदाता बढ़-चढ़कर ले रहे हिस्सा, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट