Firing At Golden Temple: शिरोमणि अकाली दल नेता और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार सुबह एक शख्स ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर परिसर पर गोली चला दी. हालांकि ऐनवक्त पर गोली चलाने वाले को रोक लिया गया, जिससे सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए. गोली चलाने वालो शख्स को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. सुखबीर सिंह बाद बेअदबी मामले में अमृतसर मंदिर में एक सेवादार के रूप में दूसरे दिन सजा काटने पहुंचे थे.
सुखबीर सिंह बादल को जूठे बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश मिला था
गौरतलब है श्री अकाल तख़्त सिख धर्म से जुड़ी सबसे बड़ी धार्मिक संस्था है और उसे यह अधिकार है कि वो अपराधों के लिए किसी भी सिख को तलब करे और उसके ख़िलाफ़ धार्मिक सज़ा का ऐलान करे. सजा में सुखबीर सिंह बादल को जूठे बर्तन और जूते साफ करने का निर्देश मिला है.
प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल पंजाब के डिप्टी सीएम रहे थे
प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखबीर सिंह बादल कई साल तक पंजाब के उपमुख्यमंत्री रहे. श्री अकाल तख्त ने उन्हें 2007 से 2017 तक पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और उसकी सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों' का हवाला देते हुए सेवादार की सजा सुनाई थी.
गोली चलाने वाला शख्स नारायण सिंह चोरा जफरबाल ग्रुप से भी जुड़ा था
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पूर्व पंजाब डिप्टी सीएम पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान नारायण सिंह चोरा के रूप में हुई है, जो आंतकी संगठन जफरबाल ग्रुप और बब्बर खालसा से भी जुड़ा रहा है. चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दो बार गिरफ्तार किया जा चुका नारायण सिंह जफरवाल जेल ब्रेक केस में पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें-Cyber Fraud: मिलेगा हर मुश्किल का समाधान, यहां इकट्ठा हो रहे साइबर विशेषज्ञ, लगाएंगे साइबर की पाठशाला