CBSE 10th Result 2025: CBSE 10वीं का रिजल्‍ट हुए घोषित, 93.66% स्‍टूडेंट हुए Pass, रिजल्‍ट यहां करें चेक

CBSE 10th Result 2025: आप CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE 10th Result 2025: 10वीं का रिजल्‍ट हुए घोषित, 93.66% स्‍टूडेंट पास

CBSE 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के बाद 10वीं के परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. इस बार 1वीं का रिजल्ट 93.66 प्रतिशत रहा. पिछली बार के परिणाम की बात करें तो रिजल्ट 93.60 प्रतिशत था. तुलनात्मक रूप से इस बार 10वीं के रिजल्ट में 0.06% की वृद्धि हुई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन ने कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 23850796 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2371939 उपस्थित हुए और उनमें से 2221636 पास हुए हैं.

CBSE 10th Result 2025: 10वीं का रिजल्ट जारी

कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?

आप CBSE बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही DigiLocker, UMANG ऐप, और SMS सेवाओं के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

Advertisement

क्षेत्र वार (रीजन वाइज) रिजल्ट कैसा रहा?

सीबीएसई के रीजन-वाइज 10वीं के नतीजे पर नजर डालें तो त्रिवेंद्रम ने बाजी मारी है. त्रिवेंद्रम में 99.79 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. इसके बाद, विजयवाड़ा का रिजल्ट 99.79 प्रतिशत रहा है.

Advertisement
  • त्रिवेन्द्रम- 99.79 % स्टूडेंट पास
  • विजयवाड़ा- 99.79 %
  • बेंगलुरु- 98.90 %
  • चेन्नई- 98.71 %
  • पुणे- 96.54 %
  • अजमेर- 95.44 %
  • दिल्ली पश्चिम- 95.24 %
  • दिल्ली पूर्व- 95.07 %
  • चंडीगढ़- 93.71 %
  • पंचकुला- 92.77 %
  • भोपाल- 92.71 %
  • भुवनेश्वर- 92.64 %
  • पटना- 91.90 %
  • देहरादून- 91.60 %
  • प्रयागराज- 91.01 %
  • नोएडा- 89.41 %
  • गुवाहाटी- 84.14 %

साल 2024 में CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था. जबकि साल 2023 में रिजल्ट 12 मई को जारी हुआ था. पिछले साल 10वीं में CBSE बोर्ड के 93.06% स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Advertisement

बता दें कि CBSE बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाती है. वहीं रिजल्‍ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता. बोर्ड द्वारा सभी स्‍कूलों और शैक्षणिक संस्‍थानों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि किसी भी बच्‍चे को स्‍कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें.

यह भी पढ़ें : CBSE RESULT 2025: बेटियों ने मारी बाजी, 91% से ज्यादा लड़कियां Pass, यहां देखिए कैसा रहा रिजल्ट