नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया. सुनक दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं, जहां विश्व नेता दुनिया के कुछ सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधान मंत्री की यात्रा से पहले, मंदिर और उसके आसपास व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक की यह पहली आधिकारिक भारत यात्रा है.
पूजा-अर्चना के बाद सुनक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए अन्य प्रतिनिधियों के साथ शामिल होने के लिए राजघाट गए.. ऋषि सुनक ने कहा कि वह और उनकी पत्नी अक्षता अपने दिल्ली के कुछ फेवरेट रेस्टोरेंट्स में जाने की योजना बना रहे हैं, जहां हम दोनों अक्सर जाते थे.
ये भी पढ़ें- जी20 सम्मेलन में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, दिल्ली घोषणापत्र पर बनी सहमति
सुनक ने शनिवार 9 सितंबर को अक्षरधाम मंदिर जाने की बात कही थी. न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मैं इसी तरह पला-बढ़ा हूं और मैं ऐसा ही हूं.
सुनक ने कहा कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए "अत्यधिक सम्मान" है और उन्होंने कहा कि वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं. पीएम मोदी ने शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर सुनक से मुलाकात की और व्यापार संबंधों को गहरा करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें- अमेरिका के इस शख्स ने बनाया अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साल में देख डालीं 777 फिल्में