BPSC 69th CCE Mains Result: एक हजार बच्चों ने किया मेन्स परीक्षा पास, यहां चेक करें पूरी लिस्ट और रिजल्ट पाने की पूरी प्रक्रिया

BPSC Result Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने सीसीई मेन्स के रिजल्ट जारी कर दिए है. परिणाम के अनुसार, कुल एक हजार परीक्षार्थी इसमें पास होकर इंटरव्यू लेवल पर पहुंचे हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins

CCE BPSC Mains Result Pdf: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा (Central Combined Competitive Exam) के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वैसे, इसमें कुल 1005 परीक्षार्थी पास होकर इंटरव्यू लेवल के लिए चयनित हुए हैं. BPSC ने इसके अलावा अन्य कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं.

इन परीक्षाओं के भी नतीजे हुए घोषित

69वीं CCE मेन्स के नतीजों के साथ-साथ BPSC ने वित्त प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) पदों के लिए भी नतीजे घोषित किए हैं. इनमें से 262 उम्मीदवारों ने वित्त प्रशासनिक अधिकारी साक्षात्कार के लिए, 27 ने CDPO साक्षात्कार के लिए और 1 उम्मीदवार ने DSP साक्षात्कार के लिए पास किया है. 

यहां से डाउनलोड करें BPSC 69th CCE Mains Result 

ऐसे चेक करें BPSC 69th CCE Mains रिजल्ट: 

  • सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा परिणाम लिंक को खोजें और चुनें 
  • रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • खोजने के लिए "CTRL + F" दबाएं और अपना रोल नंबर डालें
  • यदि आपका रोल नंबर सूचीबद्ध है, तो आपने परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है
  • BPSC 69वीं रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें

ये भी पढ़ें :- Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... दुर्गा पूजा से छठ तक के लिए जारी हुई Special Trains की लिस्ट, जानें- कहां से जाएगी कौन सी गाड़ी

इस दिन होंगे BPSC 69th CCE Interview 

बीपीएससी द्वारा आयोजित 69वीं सीसीई परीक्षा के लिए इंटरव्यू सितंबर महीने के मध्य में निर्धारित किए गए हैं. इनका बहुत महत्व है क्योंकि यह 120 अंक के होते हैं, जो सभी सिविल सेवा उम्मीदवारों के लिए यह चरण महत्वपूर्ण बनाता है. साक्षात्कार पैनल में चार सदस्य शामिल होंगे, जिनमें एक अध्यक्ष और शिक्षा और सिविल सेवा जैसे विविध पेशेवर अनुभव वाले तीन अन्य सदस्य शामिल होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Vande Bharat Sleeper Train: रेलवे में मौजूदा ट्रेनों से पूरी तरह से अलग है स्लीपर वंदे भारत, जानें-ऐसा क्या है इसमें खास