Maithili Thakur MLA Alinagar Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA और BJP की बंपर जीत हुई है. एनडीए ने 202 सीटें जीती हैं जबकि MGB को 35 सीटें मिली हैं. एजीबी की पार्टियां RJD, कांग्रेस व CPIM चारों खाने चित हो गईं. बिहार चुनाव 2025 की हॉट सीट अलीनगर पर भाजपा ने इतिहास रचा है. अलीनगर से भाजपा की 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर के रूप में बिहार को सबसे कम उम्र की विधायक बनी हैं. मैथिली ठाकुर ने 11730 वोटों से जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Result 2025: खेसारी-मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह, पहले चुनाव में इनका क्या हाल, कौन जीत रहा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की कुल 243 सीटों के मतों की गणना 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से हुई. एनडीए ने साल 2010 के चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बहुमत का आंकड़ा 122 पार कर लिया. ऐसे में बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनी है और नीतीश कुमार इस बार भी मुख्यमंत्री बनना तय है.
भाजपा ने बिहार की अलीनगर सीट पर सिंगर मैथिली ठाकुर पर दांव लगाया, जो सही साबित होता दिख रहा. विकास का ब्लूप्रिंट और पाग में मखाना रखने के वायरल वीडियो की वजह से बिहार चुनाव 2025 में जमकर ट्रोल हुईं भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की झोली वोटों से भर गई है. मैथिली ठाकुर ने अलीनगर में 11 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ जीत दर्ज की.
चुनाव आयोग की साइट के अनुसार अलीनगर विधानसभा चुनाव 2025 के कुल 25 राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर को कुल 84915 वोट मिले हैं. राजद के बिनोद मिश्रा 73185 वोट लेकर दूसरे नंबर पर हैं.
बिहार चुनाव 2025 में मैथिली ठाकुर ने राष्ट्रीय जनता दल के बिनोद ठाकुर ही नहीं बल्कि अन्य 11 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ा है.
जीते
- मैथिली ठाकुर (Bharatiya Janata Party) – 84,915 वोट (+11,730)
हारे
- बिनोद मिश्रा (Rashtriya Janata Dal) – 73,185 वोट ( -11,730)
- सैफुद्दीन अहमद (Independent) – 2,803 वोट (-82,112)
- बिप्लव कुमार चौधरी (Jan Suraaj Party) – 2,275 वोट (-82,640)
- राजीपाल झा (Aam Aadmi Party) – 1,484 वोट (-83,431)
- हरी लाल शर्मा (Independent) – 870 वोट (-84,045)
- चंदू चौधरी (Independent) – 778 वोट (-84,137)
- नविजन अंसारी (Aam Janta Pragati Party) – 671 वोट (-84,244)
- संजय कुमार झा (Mithilawadi Party) – 422 वोट (-84,493)
- सिताम्बर शर्मा (Jagrook Janta Party) – 331 वोट (-84,584)
- गणेश चौधरी (Independent) – 320 वोट (-84,595)
- नूरुद्दीन जंगी (Social Democratic Party Of India) – 312 वोट (-84,603)
मैथिली ठाकुर का जीवन परिचय
बिहार के अलीनगर से सबसे कम उम्र की विधायक बनने जा रही मैथिली ठाकुर जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ है. उनके पिता रमेश ठाकुर संगीत शिक्षक और माता भारती ठाकुर गृहिणी हैं.
मैथिली के दो भाई हैं ऋषव और अयाची. मैथिली ने बचपन से ही अपने पिता और दादा से गायन और वाद्ययंत्र (जैसे हारमोनियम, तबला) की शिक्षा ली. उन्होंने शुरुआती शिक्षा होम-स्कूलिंग से शुरू की, फिर बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल (दिल्ली) में दाखिला लिया. दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई भी की है.
मैथिली ठाकुर का संगीत कैरियर
मैथिली को भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत दोनों में प्रशिक्षण मिला है. उनका पहला बड़ा ब्रेक 2017 में टीवी रियलिटी शो Rising Star India से आया, जहाँ वे रनर-अप रहीं. इसके बाद उन्होंने YouTube और सोशल मीडिया पर अपने संगीत वीडियो शेयर करना शुरू किया, और उनकी लोक तथा भक्ति गीतों की लोकप्रियता बहुत बढ़ी. वे कई मैथिली, भोजपुरी, हिंदी और अन्य कई भाषाओं में गाती हैं. उनकी वोकल स्किल्स के अलावा, वे गिटार, हारमोनियम, पियानो और तबला भी बजा सकती हैं.
सम्मान और सामाजिक भूमिका
उन्हें उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार (Sangeet Natak Akademi) से सम्मानित किया गया है. 8 मार्च 2024 को राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड में “सांस्कृतिक राजदूत ऑफ द ईयर” का पुरस्कार प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया. वे बिहार की खादी, हैंडलूम और हस्तकला को बढ़ावा देने वाली इकाइयों की ब्रांड एम्बेसडर भी बनी हैं. चुनाव आयोग ने उन्हें युवाओं में मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टेट आइकन ऑफ बिहार के रूप में नामित किया है.